Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब पलक झपकते ही पहुंच सकते हैं हल्द्वानी से देहरादून, जल्द ही शुरू होगी हवाई सेवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब पलक झपकते ही पहुंच सकते हैं हल्द्वानी से देहरादून, जल्द ही शुरू होगी हवाई सेवा

देहरादून। उड़ान योजना पार्ट 2 के तहत अब उत्तराखंड के लोगों को हल्द्वानी से देहरादून के लिए भी हवाई सेवा मिलने वाली है। हेरीटेज एविएशन कंपनी  हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगी और उड़ान सेवा प्रतिदिन होगी। बताया जा रहा है कि दोनों शहरों के बीच उड़ान सेवा का किराया 2500 रुपये या उससे भी कम हो सकता है। हल्द्वानी और देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने से पहले राइट्स लिमिटेड के महाप्रबंधक ने गौलापार में हेलीपैड का तकनीकी मुआयना किया है। उन्होंने अभी हवाई अड्डों के पर कुछ तकनीकी खामियां बताई हैं जिन्हें दूर करने के बाद जल्द ही हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीपीआर राइट्स लिमिटेड तैयार कर रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार भी उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय उड़ान को बढ़ावा देना चाहती है। राइट्स लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, हेरिटेज एविएशन हवाई सेवा देगी और पवनहंस इसका संचालन करेगा। बता दें कि राज्य के सभी हवाई अड्डे की देखरेख की जिम्मेदारी भी पवनहंस के पास रहेगा। 

ये भी पढ़ें - यूओयू में रद्द किए गए 18 कोर्स को दोबारा मिली मान्यता, यूजीसी ने जारी की लिस्ट

यहां बता दें कि अगर आपको दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी है तो आप हल्द्वानी से पंतनगर भी हैलीकाॅप्टर के जरिए जा सकते हैं। पंतनगर से दिल्ली के लिए सेवा उपलब्ध है। हल्द्वानी से देहरादून के बीच एक बार में 2 हैलीकाॅप्टर उड़ान भर सकते हैं। एक हेलीकाप्टर में 10 से 12 सीटें होंगी। 


आपको बता दें कि सिविल एविएशन से हेलीकाप्टर उड़ाने की अनुमति मिलती है जबकि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी और प्रशासन भी इस पर नजर रखेंगे। 

Todays Beets: