Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंकिता भंडारी हत्याकांड LIVE - जिस्मफरोशी का अड्डा बन गया था वनंतरा रिजॉर्ट , पूर्व महिला स्टाफ ने खोला काला चिट्ठा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अंकिता भंडारी हत्याकांड LIVE - जिस्मफरोशी का अड्डा बन गया था वनंतरा रिजॉर्ट , पूर्व महिला स्टाफ ने खोला काला चिट्ठा

पौड़ी/ऋषिकेश । उत्तराखंड में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हर घर में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है । मामले की बढ़ती जांच के बीच अब हर दिन अब नए - नए खुलासे हो रहे हैं । इस बीच जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुके इस वनतरा रिजॉर्ट की एक पूर्व महिला स्टाफ ने पुलकित आर्य और अंकित के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा कि ये लोग रिजॉर्ट में हर तरह का गंदा काम करते थे । रिजॉर्ट में लड़किया लाई जाती थीं, जिनकी रजिस्टर में एंट्री के लिए साफ मना किया हुआ था । इतना ही नहीं ये रिजॉर्ट की महिला स्टाफ के साथ भी गाली गलौज में बात करते थे और उनपर भी गंदी नजर रखते थे । रिजॉर्ट में नशा भी किया जाता था । इस सबके बीच प्रशासन ने इलाके के पटवारी वैभव प्रताप को भी सस्पेंड कर दिया है । 

विदित हो कि इस रिजॉर्ट में काम करने वाले मेरठ निवासी एक दंपति ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अपना बयान दिया है । इस वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली पूर्व महिला स्टाफ ने कहा कि पुलकित आर्य के इस रिजॉर्ट में हर उल्टा काम होता था । यहां बाहर से लड़किया लाई जाती थीं। इनकी किसी भी तरह की रजिस्ट्रर में एंट्री के लिए सख्त मनाही थी । इसी तरह इस रिजॉर्ट में सारे गंदे काम होते थे । ये दोनों भी उल्टे कामों में शामिल रहते थे । महिला स्टाफ ने कहा कि पुलकित और अंकित महिला स्टाफ के साथ भी बुरा व्यवहार करते थे । अंकित गुप्ता ही अधिकांश बाहर से लड़किया यहां लेकर आता था । 

इस दंपति ने कहा कि हम यह सोचकर यहां काम करने आए थे कि लंबे समय तक यहां काम कर पाएंगे , लेकिन इन लोगों की हरकतों के चलते हमने थोड़े ही समय में यहां से नौकरी छोड़ दी थी ।


इससे इतर , प्रशासन ने इलाके के पटवारी वैभव प्रताप की इस मामले को लेकर बरती गई लापरवाही के चलते उसे सस्पेंड कर दिया है । 

वहीं बेटी की हत्या से गमगीन अंकिता भंडारी की मां ने अपना दर्द बयां किया है । उन्होंने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है क्योंकि उन्हें अंतिम समय में अंकिता का मुंह भी नहीं देखने दिया गया । उन्होंने कहा, "रात को अंतिम संस्कार करने की क्या जरूरत थी । जब इतना रुक गए थे तो एक दिन और रुक जाते । सबसे बड़ा गुनाह तो सरकार ने यह किया कि मुझे अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देखने दिया । 

उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक अंतिम संस्कार न किया जाए, लेकिन सरकार ने जबरन अंतिम संस्कार कर दिया । उन्होंने बेटी की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे की सुरक्षा की भी चिंता है क्योंकि आरोपी रसूखदार लोग हैं । अंकिता की मां ने कहा, ‘‘आरोपियों को जिंदा रहने का हक नहीं है और जघन्य अपराध करने वालों को जिंदा जला दिया जाना चाहिए । 

बता दें कि अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी. जिसके बाद पांच दिन बाद उसका शव बरामद किया गया । वो ऋषिकेश के वनतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी. ये रिसॉर्ट पूर्व भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य का है । कथित तौर पर पुलकित आर्य और उसके दो कर्मचारियों पर अब अंकिता भंडारी की हत्या का आरोप लगा है ।

Todays Beets: