Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बदरीनाथ हाईवे पर पैदल यात्रियों को भी लामबगड़ में खतरा , इलाके में सक्रिय हुआ भूस्खलन जोन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बदरीनाथ हाईवे पर पैदल यात्रियों को भी लामबगड़ में खतरा , इलाके में सक्रिय हुआ भूस्खलन जोन 

गोपेश्वर । पिछले दिनों मानसून में हुए भूस्खलन के बाद अभी तक बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में यातायात व्यवस्था सुगम नहीं हो पाई है । एक बार फिर से मंगलवार को लामबगड़ में चट्टान से हुए भूस्खलन के कारण तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा । यहां लगातार जारी भूस्खलन के चलते तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की पैदल आवाजाही पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस सब के बावजूद तीर्थयात्री अपने वाहनों को पांडुकेश्वर और लामबगड़ में एक छोर पर छोड़कर आधा किलोमीटर पैदल चलने के बाद फिर लोकल वाहनों से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। 

बता दें कि मानसून सत्र के दौरान लामबगड़ इलाके में भूस्खलन की लगातार हो रही घटनाओं ने यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था । लगातार जारी भूस्खलन के चलते अब बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । 


इस समय स्थिति यह है कि हल्की बारिश के बाद यहां भूस्खलन शुरू हो जा रहा है । इसके अलावा यहां हाईवे सुधारीकरण कार्य में जुटी एनएच की कार्यदायी कंपनी की ओर से अलकनंदा की ओर से दीवार निर्माण कार्य अस्सी फीसदी तक पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन भूस्खलन चट्टान के इर्द-गिर्द पेड़ों के कटान पर एनजीटी की रोक के कारण यहां सुधारीकरण कार्य नहीं हो पा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार सुबह 9 बजे बारिश के चलते लामबगड़ चट्टान से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आने से बदरीनाथ धाम जा रहे और धाम से लौट रहे वाहनों की आवाजाही रुक गई। दोपहर 12 बजे के बाद जाकर यहां आवाजाही को सुचारू किया जा सका । इस सब के बावजूद लामबगड़ में भूस्खलन चट्टान पर अभी तक ट्रीटमेंट कार्य शुरु नहीं हुआ है। 

Todays Beets: