Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुड़की में अपनी मांगों को लेकर किसानों का जुलूस प्रदर्शन , सड़कों पर ट्रॉलियां - बाइक खड़ी कर की नारेबाजी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रुड़की में अपनी मांगों को लेकर किसानों का जुलूस प्रदर्शन , सड़कों पर ट्रॉलियां - बाइक खड़ी कर की नारेबाजी

रुड़की । भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को रुड़की में अपनी कई मांगों को लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान कुछ किसान उग्र हो गए और उन्होंने वहां हिंसा करते हुए दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया । प्रदर्शन को हिंसक होता देख प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है । पुलिस किसानों के प्रदर्शन पर हर तरह से नजरें जमाए हुए है । उग्र किसानों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है । किसानों का कहना है कि सरकार ने अगर उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो इस आंदोलन को और अधिक बड़ा बनाया जाएगा। 

बता दें कि गन्ना भुगतान को लेकर कई तरह के आरोप लगाने के साथ ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रुड़की में सड़क पर जुलूस निकाला । कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने उग्र होकर सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए । इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार इस समय सही से काम नहीं कर रही है । इस दौरान किसानों ने  नए मोटर व्हीकल एक्ट और चकबंदी जैसे मुद्दों को लेकर नारेबाजी की । 


जुलूस में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में बेलड़ी गांव से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से रुड़की पहुंचे । इसके बाद किसान रुड़की बोट क्लब पर एकत्र हुए और सड़कों पर अपने वाहन लगा कर नारेबाजी करने लगे । इस दौरान यातायात प्रभावित हुआ । नारेबाजी के बाद यह आंदोलन उग्र होने लगा और इसी दौरान विरोध स्वरूप उन्होंने अपनी ही दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भारी मात्रा में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और उन्हें ऐसा करने से मना किया गया।

हालांकि शाम होने तक इन किसानों की संख्या में कमी नजर आई । इन किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया की अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो किसान इस आंदोलन को और बड़ा कर देंगे और सड़कों पर उतरेंगे ।  

Todays Beets: