देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों के बाद अब नतीजे आने लगे हैं । साफ हो गया है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से प्रचंड बहुतम मिला है । राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा को 48 सीटें मिलती नजर आ रही हैं , जबकि कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है । पार्टी सिर्फ पिछली बार से 7 सीटें पीछे रहकर महज 18 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है । इस बीच एक बड़े घटनाक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं । कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने धामी को हराया । वहीं कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हरीश रावत और आम आदमी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल भी चुनाव हार गए ।
वहीं इस बार काफी हंगामे के बाद अंतिम समय में सीट बदलकर लालकुंआ सीट से उम्मीदवार बनाए गए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपना चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा के उम्मीदवार ने हराया । वहीं आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल भी अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं ।
बता दें कि उत्तराखंड की जनता ने इतिहास रचते हुए राज्य के गठन के बाद पहली बार लगातार दो बार किसी पार्टी को सुबे की सत्ता देने का फैसला लिया है । भाजपा एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं , हालांकि कई सीटों पर पार्टी ने जीत भी दर्ज कर ली है और कई पर अभी भी उनके उम्मीदवार निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं ।
शाम 4 बजे तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार , भाजपा पिछली बार की अपनी सीटों से 9 सीटें नीचे 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । राज्य में भाजपा ने पिछली बार की तुलना में तो बेहतर प्रदर्शन किया है , लेकिन एक निर्णायक बढ़त की ओर नहीं बढ़ सकी । पार्टी 7 प्लस सीटों के साथ 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है । राज्य में आप को कोई सीट नहीं मिल रही है । हालांकि पार्टी के लिए एक बड़ी बुरी खबर यह भी सामने आई है कि पार्टी के सीएम उम्मीदवार हरीश रावत , भाजपा के डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट से हार गए । वहीं कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी भाजपा के धन सिंह रावत के साथ कड़ी टक्कर में उलछे हुए हैं । दोनों के बीच महज 200-300 वोटों का अंतर है ।
ऐसे में एक समय आम आदमी पार्टी के घोषित सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल भी अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं।