Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुड़की में 50 सवारियों से भरी बस आई हाईटेंशन तार की चपेट में, सीएम ने दिया जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने का आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रुड़की में 50 सवारियों से भरी बस आई हाईटेंशन तार की चपेट में, सीएम ने दिया जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने का आदेश

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कलियर में एक सवारियों से भरी बस में आग लग गई जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि 50 कर्मचारियों को लेकर इनायतपुर से सिडकुल जा रही एक कंपनी की बस अचानक ही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हाईटेंशन तार के बस को छूते ही उसमें करंट फैल गया और सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। करंट फैलने की वजह से लगी आग में बुरी तरह से झुलसे एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने घटना की जांच हेतु मुख्य अभियन्ता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन करने तथा घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब है कि हरिद्वार स्थित एल्प्स कंपनी की बस हर रोज कर्मचारियों को लाने के लिए कलियर जाती है। मंगलवार की सुबह भी बस अलग-अलग गांवों से महिला और पुरुष कर्मचारियों को लाने जा रही थी। इनायतपुर से सिडकुल जाते हुए बस हद्दीवाला के करीब हाईटेंशन तार से टकरा गई और उसमें आग लग गई। बस में करंट फैलते ही सवारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।

ये भी पढ़ें - विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सरकार का आश्वासन, जल्द नियुक्त होंगे लोकायुक्त


यहां बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि 6 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। इनमें से एक की हालत काफी गंभीर है। रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। बस में करंट की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। 

गौर करने वाली बात है कि मौके पर इकट्ठे हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उनका कहना है कि इस इलाके में कई दिनों से हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा है लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। नाराज ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  

Todays Beets: