Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड  - रामनगर में पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में गिरी , 9 लोगों की मौत ,2 युवतियां बचाई गईं

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड  - रामनगर में पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में गिरी , 9 लोगों की मौत ,2 युवतियां बचाई गईं

रामनगर । उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ , जब पंजाब से आए पर्यटकों की एक कार जिम कॉर्बेट के निकट ढेला नदी के उफनते पानी की चपेट में आकर नदी में पलट गई । इस कार में 11 यात्री सवार थे , जिनमें से 9 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है , जबकि दो युवतियों समेत एक छोटी बच्ची को बचा लिया गया है । राहत बचाव टीम के साथ ही स्थानीय लोगों ने मरने वालों के शव नदी से निकाल लिए हैं , वहीं घायल दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । इस घटना की जानकारी पंजाब पुलिस को भी दे दी गई है । खबर है कि ये सभी ढेला नदी के किनारे ही एक रिजॉर्ट में रुके थे ।  

​कुमाऊं रेंज के DIG आनंद भरण ने बताया कि मरने वाले सभी पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिसके कारण हादसा हुआ।  शुक्रवार सुबह रामनगर के जिम कॉर्बेट इलाके के आगे ढेला गांव के निकट ढेला नदी के उफनते पानी को पार करने लगी । हालांकि वहां मौजूद एक शख्स ने टॉर्च की रोशनी दिखाते हुए चालक को ऐसा नहीं करने के लिए कहा । बावजूद इसके कार चालक ने इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए नदी के ऊपर उफनते पानी के बीच से ही कार को निकालने की कोशिश की । लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गई । 


इस हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई , जबकि एक स्थानीय महिला समेत पंजाब से पर्यटकों के साथ आई एक 22 वर्षीय युवती को भी बचा लिया गया है । इनके साथ ही एक छोटी बच्ची को भी बचाने की खबर है । 

बताया जा रहा है कि प्रशासन इस नदी पर पुल बनाने की योजना बना रहा था, क्योंकि यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। बहरहाल - मौसम विभाग ने 4 जुलाई को ही उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को भी देहरादून में भारी बारिश हुई जिसमें कई पेड़ उखड़ गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पिछले हफ्ते उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दी, जिससे पहाड़ी राज्य में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव और नदी नालों में पानी के बहाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई थी।

Todays Beets: