Monday, September 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू , लोक सेवा आयोग हफ्ते भर में जारी करेगा कैलेंडर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू , लोक सेवा आयोग हफ्ते भर में जारी करेगा कैलेंडर

देहरादून । उत्तराखंड में नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है । असल में राज्य में एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है । खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में कहा कि हम भर्ती परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यार्थियों का कोई नुकसान नहीं होने देंगे । परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी । हमने फैसले लिया है कि लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) एक हफ्ते के भीतर कैलेंडर जारी कर देगा और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी ।

भर्ती घोटाला उजागर होने के बाद लिया फैसला 

विदित हो कि उत्तराखंड भर्ती घोटाला मामला सामने आने के बाद धामी सरकार ने पिछले दिनों  यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था । इस पूरे मामले पर अब सीएम धामी ने कहा कि हमारे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए देने जा रहे हैं वो समय पर परीक्षा देंगे । उनका समय बर्बाद नहीं होगा । हमने फैसला लिया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एक सप्ताह के भीतर कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर में परीक्षाएं संपन्न होंगी ।   

खाली पोस्ट पर जल्द होंगी भर्तियां


सीएम धामी ने कहा - सरकार की कोशिश है कि जितने भी खाली पद हैं उनपर जल्द से जल्द भर्तियां होंगी । इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को ही लोकसेवा आयोग की एक बैठक हुई है , जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि भर्तियों के लिए एक सप्ताह के भीतर कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. । अक्तूबर-नवंबर में प्राथमिकता के आधार पर तीन से चार भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी और दिसंबर से जनवरी तक इन परीक्षाओं को संपन्न करा दिया जाएगा ।  

विभागों में रिक्त पदों की सूची बना आयोग को दें

असल में इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी पहले ही ये निर्देश सभी विभागों को दे चुके हैं कि उनके यहां खाली पदों की एक सूची बनाकर वे आयोग को उपलब्ध कराएं । इससे भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी किया जा सकेगा । उन्होंने कहा - युवाओं का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।

Todays Beets: