Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फटी जींस पहने तीरथ सिंह रावत की बेटी हुई वायरल! , सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा हल्ला , सच आया सामने

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फटी जींस पहने तीरथ सिंह रावत की बेटी हुई वायरल! , सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा हल्ला , सच आया सामने

 

देहरादून । देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं की फटी जींस पहनने वाले बयान को लेकर जिस विवाद में घिरे से वह बदस्तूर जारी है। एक बार फिर से उनके बयान को लेकर घमासान मचा है । असल में सोशल मीडिया में तीरथ सिंह रावत की बेटी और फिल्म चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री चित्राशी रावत की फटी जींस पहने फोटो वायरल हो रही है , जिसके बाद सीएम रावत पर जमकर निशाना साधा जा रहा है । लोगों ने लिखा है कि सीएम दुनिया को ज्ञान दे रहे हैं , लेकिन घर में कुछ नहीं कहते क्या । हालांकि इस पूरे मामले में खुद अभिनेत्री चित्राशी का बयान सामने आया है , जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि मेरे पिता का नाम भी तीरथ सिंह रावत है , लेकिन....प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वो नहीं हैं । पिता का नाम एक समान होने के चलते कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं । 

असल में सोशल मीडिया में फिल्म चक दे इंडिया की कोमल चोटाला यानी अभिनेत्री चित्राशी रावत का एक रिब्ड (फटी हुई) जींस पहने का एक फोटो वायरल हो रहा है , जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस बयान को जोड़ते हुए कमेंट किए जा रहे हैं , जिसमें उन्होंने उन महिलाओं को लेकर बयान दिया था जो फटी हुई जींस पहनती है।  

हालांकि इस पूरे मामले में खुद अभिनेत्री चित्राशी का बयान सामने आया है , जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि मेरे पिता का नाम भी तीरथ सिंह रावत है , लेकिन....प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वो नहीं हैं । पिता का नाम एक समान होने के चलते कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं । 


लोग सोशल मीडिया में इस तरह के कमेंट कर रहे हैं कि सीएम तीरथ सिंह रावत बाहर महिलाओं की फटी जींस पहनने पर बयान देते हैं , लेकिन अपनी बेटी को नहीं रोक पाए । 

हालांकि सोशल मीडिया में ऐसे बयान सामने आने पर खुद चित्राशी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि मेरे पिता का नाम भी तीरथ सिंह रावत है, इसलिए लोग मुझे सीएम की बेटी समझकर कमेंट कर रहे हैं । यह सिर्फ संयोग है कि मेरे पिता का नाम भी तीरथ सिंह रावत है । बहरहाल, उन्होंने साफ कर दिया कि वह सीएम रावत की बेटी नहीं हैं । 

इस सबके बाद यह विवाद तो थोड़ा थमता नजर आ रहा है , लेकिन सीएम के बयान के बाद देश की कई सेलेब्स ने उनके बयान की निंदा करना जारी रखा है । 

विदित हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गत दिनों बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि किसी भी बच्चों में कैसे संस्कार आएंगे  , यह उनके अभिभावकों पर निर्भर करता है । उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि पहली बार जब मैं हवाई यात्रा कर रहा था तो मेरे बगल में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बैठी । उसने फटी जींस पहनी हुई थी । मैंने उससे पूछा कि आपको कहा जाना है तो उसने बताया कि उसे दिल्ली जाना है । उसके पति जेएनयू में प्रोफेसर है  और वह खुद एक एनजीओ चलाती है । अब जो महिला खुद फटी जींस पहन अपने घुटने दिखा रही हो , वह समाज में क्या संस्कार का प्रचार प्रसार करेंगी । 

 

Todays Beets: