Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस ने भाजपा समेत दूसरे दलों को छोड़कर आए नेताओं - समर्थकों को दिलाई शपथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने भाजपा समेत दूसरे दलों को छोड़कर आए नेताओं - समर्थकों को दिलाई शपथ

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी दलों से जुड़े नेताओं और समर्थकों का भी दल बदलने का क्रम तेज हो गया है । इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के प्रयास से धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा तथा अन्य दलों को छोडकर दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई । इस दौरान हरदा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के कांग्रेस से जुड़ने से साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं ।

भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान

सुबे के पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका विषेशकर ग्रामीण व गरीब आदमी त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले पांच साल के शासन में राज्य का विकास ठप्प हो चुका है। राज्य का कर्मचारी वर्ग परेशान है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है तथा एकबार फिर से कांग्रेस को सत्ता सौंपकर राज्य में विकास को आगे बढाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली की संख्या में और इजाफा होगा।


इन लोगों ने ली शपथ

इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राणा, पूर्व प्रधान मझकोट जयेन्द्र प्रसाद सेमवाल, पूर्व प्रधान कमान्द , भगवान सिंह मेहर, प्रधान कण्डार गांव  दीवान सिंह पडियार एवं पूर्व प्रधान जामणी  बुद्धिलाल एवं उनके साथियों और समर्थकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, हिम्मत सिंह बिष्ट, मोहन काला सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

Todays Beets: