Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून से दिल्ली की दूरी 63 किमी बढ़ी , किराया बढ़ने से जेब पर 65 रुपये का अतिरिक्त बोझ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून से दिल्ली की दूरी 63 किमी बढ़ी , किराया बढ़ने से जेब पर 65 रुपये का अतिरिक्त बोझ

देहरादून । राज्य की राजधानी देहरादून से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है । जहां एक ओर कांवड़ यात्रा के चलते देहरादून दिल्ली की दूरी बढ़ गई है , वहीं यात्रियों को किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है । असल में अब देहरादून से दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों को 63 किमी का अतिरिक्त सफर करना होगा। इसी क्रम में अब उन्हें पहले की तुलना में एसी बस में सफर करने के लिए 65 रुपये ज्यादा किराया भी देना पड़ेगा ।  इतना ही नहीं अब दिल्ली जाने वाली बसें हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर व मेरठ के बजाय पोंटा साहिब, यमुनानगर, जगाधरी, करनाल होते हुए दिल्ली जा रही हैं। साथ ही आगरा जाने वाली बसों के रूट में बदलाव किया गया है। हालांकि एक बार कांवड़ यात्रा खत्म होने पर फिर से लोगों को राहत मिलेगी । 

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली जाने वाली बसों के रूट में बदलाव कर दिया है। इस सब के चलते जहां यात्रियों को 63 किमी की यात्रा अतिरिक्त करनी पड़ रही है , वहीं इन यात्रियों को किराया भी 65 रुपये ज्यादा देना पड़ रहा है । जहां देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है , वहीं आगरा जाने वाली बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है  । अब ये बसें दून से भगवानपुर, पुहाना, झबरेड़ा, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा होते हुए आगरा भेजी जा रही हैं। परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक संचालन जेके शर्मा ने बताया कि दून से रुड़की का संचालन यथावत रखा गया है।


विदित हो कि देहरादून  से दिल्ली जाने वाले सामान्य बसों में जहां पहले किराया 290 रुपये था वहीं अब यात्रियों को 329 रुपये देने पड़ रहे हैं। इसी क्रम में एसी बसों में सफर करने वालों को जहां पहले 510 रुपये देने पड़ते थे वहीं अब उन्हें  575 रुपये देने पड़ रहे हैं। यानी लोगों को 65 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं। बात जनरथ बसों की करें तो पहले यात्रियों को एक टिकट के लिए 445 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब  510 रुपये देने पड़ रहे हैं। यानी किराया 65 रुपये बढ़ गया है। इसी क्रम में वॉल्वो बस में सफर करने वालों को जहां पहले 735 रुपये देने होते थे अब उन्हें 798 रुपये  यानी 63 रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। 

 

Todays Beets: