Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की सड़के दुर्घटना में मौत , CM समेत कई कैबिनेट मंत्री पहुंचे शमशान घाट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की सड़के दुर्घटना में मौत , CM समेत कई कैबिनेट मंत्री पहुंचे शमशान घाट

ऊधमसिंह नगर  । उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की बुधवार तड़के बरेली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई । इस घटना में उसके एक साथी की भी मौत हो गई है जबकि एक कोमा में है । मंगलवार देर रात 24 वर्षीय अंकुर पांडेय अपने साथी मुन्ना गिरी  और ज्ञानेंद्र के साथ किसी वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोरखपुर जा रहे थे। एनएच - 24 पर फरीदपुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक और अंकुर की वरना गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे अंकुर और उसके दोस्त मुन्ना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बहरहाल , घटना के बाद बुधवार दोपहर उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली गई और  दोपहर 12 बजे के करीब गूलरभोज शमशान घाट पर अंकुर का अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई अतुल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री, हरीश रावत, समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।

सूचना पाकर घर पर जुटे सैकड़ों लोग

हाईवे पर बेटे की दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आनन -फानन में राज्य के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ऊधमसिंह नगर स्थित अपने निवास पहुंचे । सुबह 10 बजे के करीब वह अपने घर पहुंचे । वहीं घटना की सूचना मिलते ही उनके बड़े बेटे अतुल पांडेय भी आवास पर पहुंचे । वह दिन चढ़ने के साथ जैसे जैसे सूचना शहर में फैली बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर जुटना शुरू हो गए ।

शादीशुदा था अंकुर

बता दें कि इस दुर्घटना में मारे गए शिक्षामंत्री के पुत्र अंकुर शादीशुदा थे । सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया । अंकुर अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे । लेकिन सुबह सुबह हुए हादसे का शिकार बन गए । वहीं अंकुर पांडेय की कार में सवार तीसरा साथी ज्ञानेंद्र अभी कोमा में है। पहले उसे सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें मेडिसिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं मुन्ना गिरि का पोस्टमार्टम बरेली में ही होगा।

उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक पास , अब दो से ज़्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव!

 

सीएम ने दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी वॉल पर लिखा है 'कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय जी के पुत्र अंकुर की सड़क हादसे में असमय मृत्यु का बेहद दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से कामना करता हूं कि अंकुर की आत्मा को शांति व पांडेय परिवार को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति मिले।'

 

शादी में उत्तरकाशी जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी , 6 सवारियों की मौत , 3 घायल

 

Todays Beets: