Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी, 126 कार्यालय हो सकते हैं बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी, 126 कार्यालय हो सकते हैं बंद

देहरादून। राज्य के शिक्षा विभाग ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार ने विभाग के कई अनुपयुक्त दफ्तरों, स्कूलों के विलय और शिक्षकों एवं अधिकारियों की कटौती के विभागीय एकीकरण का प्रस्ताव मांगा है। बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने प्राईवेट स्कूलों के लिए फीस एक्ट लागू करने का काम किया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के बेकार पड़े कार्यालयों को बंद करने की कार्रवाई वित्त विभाग की रिपोर्ट के बाद की गई है। 

गौरतलब है कि वित्त विभाग की रिपोर्ट में ब्लॉक से राज्यस्तर तक के 126 दफ्तरों को बंद करने लायक माना गया है। आपको बता दें कि इन दफ्तरों के बंद होने से बड़ी संख्या में अधिकारी भी कम हो जाएंगे। इसके साथ ही कम छात्रों वाले स्कूलों के दूसरे स्कूलों में विलय होने और करीब 400 इंटर काॅलेजों के बंद होने से सरकार पर खर्च का भी बोझ कम होगा। गौर करने वाली बात है कि राज्य में बड़ी संख्या में ब्लाॅक और जिला स्तर पर एक ही चीज के 2 कार्यालय बना दिए गए हैं। इससे सरकारी खर्च बढ़ रहा है। 

ये भी पढ़ें - सवर्ण आरक्षण पर बोले उत्तराखंड के सीएम, पीएम मोदी 21वीं सदी के अंबेडकर 

यहां बता दें कि वित्त विभाग की रिपोर्ट के बाद इन अनुपयुक्त कार्यालयों के बंद करने के लिए फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बात की जा रही है। सभी निदेशालय अनुपयोगी दफ्तरों को समाप्त करने के मुद्दे पर काफी समय से मंथन कर रहे हैं। जल्द ही एक संयुक्त प्रस्ताव सरकार को दे दिया जाएगा।

वित्त विभाग की सिफारिश


123 दफ्तर बंद करने लायक- ब्लॉक में बीईओ व उपशिक्षा अधिकारी के दो कार्यालय हैं। जिलास्तर पर सीईओ, डीईओ-बेसिक, डीईओ-माध्यमिक के तीन दफ्तर हैं। मंडल स्तर पर एडी बेसिक और एडी माध्यमिक के दो दफ्तर हैं। राज्य स्तर पर बेसिक व माध्यमिक के 2 निदेशक हैं। ब्लॉक, जिला मंडल व राज्यस्तर पर एक-एक पद रखने की सिफारिश की गई है।

राज्यस्तरीय कार्यालय भंग हों-  वित्त विभाग ने निदेशक अनुसंधान एवं शोध कार्यालय और राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण (सीमेट) के साथ विद्यालयी शिक्षा बोर्ड-रामनगर को भी भंग करने की सिफारिश की है। वित्त विभाग ने इन तीनों को अनुपयोगी माना है।

1898 करोड़ रुपये बचेंगे- अशासकीय स्कूलों के 488 करोड़ के अनुदान व 400 इंटर कॉलेज बंद करके 1196 करोड़ रुपये बचेंगे। जूनियर और हाईस्कूल एकीकरण से  662 करोड़ और वरिष्ठ अफसरों के पद घटाने से 50 करोड़ रुपये का बोझ कम होगा।

 

  

Todays Beets: