Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ऊधमसिंह नगर में लगेगा पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट, प्रदेश में बिजली की कमी होगी दूर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ऊधमसिंह नगर में लगेगा पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट, प्रदेश में बिजली की कमी होगी दूर

ऊधमपुर। उत्तराखंड में विकास की रफ्तार अब और तेज होगी। उत्तराखंड की पहली फ्लोटिंग सोलर फोटोवोल्टिक परियोजना के लिए ऊधमसिंह नगर में 3 जलाशयों का चयन कर लिया गया है। बता दें कि पहले चरण में 150 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले 3 प्लांट स्थापित किए जाएंगे। केंद्र की इस परियोजना और सौर ऊर्जा निगम (सेकी) के प्रस्ताव पर शुरुआती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके लिए केंद्र सरकार के उपक्रम सेकी, सिंचाई विभाग और ऊर्जा विभाग में त्रिपक्षीय करार होगा। बता दें कि प्रस्तावित एमओयू में पावर प्लांट को विकसित करने के लिए सर्वेक्षण और निविदा प्रक्रिया का कार्य कर विकासकर्ता के चयन का दायित्व सेकी के पास रहेगा।

गौरतलब है कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से उसे बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से बिजली खरीदनी पड़ रही है। अब केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एक ही पार्टी की सरकार होने के बाद विकास की गति को तेज किया जा रहा है। अब ऊधमसिंह नगर में प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। 

ये भी पढ़ें- आने वाले 24 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, इन जिलों में बर्फीले तूफान की चेतावनी


यहां बता दें कि सौर ऊर्जा निगम (सेकी) ने इंवेस्टर्स समिट के दौरान उरेडा के साथ एमओयू भी हस्ताक्षरित किया है। 12 अक्तूबर को सेकी, सिंचाई विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम की बैठक में ऊधमसिंह नगर की बौर, हरिपुरा और तुमरिया के अलावा ऋषिकेश की वीरभद्र बैराज में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने पर निर्णय हुआ था। हालांकि ऋषिकेश के बैराज को पहले चरण में शामिल नहीं किया गया। आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर में 3 जलाशयों का चयन कर लिया गया है।  

Todays Beets: