Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुद्रपुर में गिरफ्तार , कई कांग्रेसियों के साथ पीएम मोदी के आने का कर रहे थे विरोध 

अंग्वाल संवाददाता
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुद्रपुर में गिरफ्तार , कई कांग्रेसियों के साथ पीएम मोदी के आने का कर रहे थे विरोध 

रुद्रपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनावों के शंखनाद करने के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचने पर गुरुवार को कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत समेत पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश समेत समेत पूर्व पार्टी प्रदेश प्रभारी किशोर उपाध्याय और करीब 500 पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ पार्टी के कुछ अन्य नेता को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन लोगों को जनसभा स्थल से दूर ले गई है। हालांकि कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी के रुद्रपुर पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस समय पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का दौर जारी है। 

 

उत्तराखंड कांग्रेस में फिर दिखी फूट , पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने इंदिरा ह्रदयेश से मांगा इस...

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी रुद्रपुर में जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां से लोकसभा चुनावों की तैयारियों का बिगुल फूंकने वाले हैं। वहीं उनके रुद्रपुर में आगमन से पहले कांग्रेसी नेताओं ने जनसभा स्थल के पास अपना जमावड़ा कर लिया था। पीएम मोदी के आगमन के विरोध में इन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश , प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोक उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ये लोग पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने की तैयारी से आए थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मौसम के साथ कांग्रेसियों ने पीएम मोदी की रुद्रपुर जनसभा खराब करने की बनाई रणनीति, भारी संख्या...


इस दौरान पुलिस की सख्ती के चलते जहां किशोर उपाध्याय के पैरों में चोट आई है, वहीं कुछ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोटें आई हैं। 

बहरहाल, गुरुवार सुबह 7 बजे ही पीएम मोदी रुद्रपुर जाने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें 4 घंटे तक वहीं रहना पड़ा। इसके बाद वह खराब मौसम में कार के जरिए रामगंगा नदी तक गए और इसके बाद नाव के माध्यम से वह मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे। फिलहाल मौसम अभी भी खराब है, ऐसे में उनकी रुद्रपुर में जनसभा रद्द भी हो सकती है। 

 

रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने पीएम मोदी पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट , खराब मौसम के चलते एयर...

 

Todays Beets: