Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार ने नियमों को रखा ताक पर, ऋषिकेश में गंगा किनारे शराब की दुकान को दिया लाईसेंस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार ने नियमों को रखा ताक पर, ऋषिकेश में गंगा किनारे शराब की दुकान को दिया लाईसेंस

देहरादून। उत्तराखंड में गंगा को स्वच्छ बनाने और ऋषिकेश को शराब से मुक्त करने के सरकारी दावे बिल्कुल खोखले साबित हो रहे हैं। ऋषिकेश में सरकार ने गंगा के किनारे शराब की दुकान खोलने के लाईसंेस दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने हेरिटेज होटल को नया बार खोलने का लाईसेंस दे दिया है वह गंगा से महज 100 मीटर की दूरी पर है। बता दें कि राज्य में शराब निषेध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद इस होटल में शराब और मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है।

गौरतलब है कि ऋषिकेश में पशुलोक बैराज के रास्ते से लाखों कांवड़िए गुजरते हैं। ऐसे में यहां नया बार खुलने से सीधे तौर पर आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश में मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है उसके बावजूद सरकार ने हेरिटेज होटल को बार खोलने का लाईसेंस देकर नियमों को भी तार-तार कर दिया है। आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद ने नियमों की अनदेखी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हेरिटेज होटल स्वामी हरिदास ने 2 साल पहले बार लाईसेंस के लिए आवेदन किया था। 

ये भी पढ़ें - नहीं जाएंगी विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की नौकरी, केन्द्र ने जारी की एनसीटीई संशोधन विधेयक की अधिसूचना 


यहां बता दें कि सरकार ने हेरिटेज होटल को नए साल के पहले ही दिन बार खोलने का लाईसेंस दे दिया। अब सरकार के इस कदम की आलोचना होने के बाद वित्त और आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि हो सकता है कि यह नए इलाके के होटल की फाइल हो जो नगर निगम के क्षेत्र में शामिल हो गया है। अगर कुछ गलत है तो उसका परीक्षण कराया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता ने इसे सरकार और शराब माफियाओं से बीच हुई डील बता रहे हैं। 

Todays Beets: