Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य सरकार ने शुरू किया स्टार्ट अप पोर्टल, 7 कंपनियों को दी मान्यता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य सरकार ने शुरू किया स्टार्ट अप पोर्टल, 7 कंपनियों को दी मान्यता

देहरादून। उत्तराखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आॅनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है। ऐसे में किसी भी शख्स को स्टार्टअप शुरू करने के लिए अब इस पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने फिलहाल 7 कंपनियों को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी है। इन कंपनियों को सरकार की ओर से मशीनरी खरीदने, मार्केटिंग के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देने के साथ एमएसएमई में दी जाने वाली सभी सुविधा दी जाएगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार की अध्यक्षता में गठित राज्य स्टार्ट अप काउंसिल आवेदनों की जांच करने के बाद मान्यता देगी। 

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार राज्य में कृषि, स्वास्थ्य, जैव प्रौद्योगिकी, शिक्षा और पर्यटन के साथ ही आयुर्वेद को बढ़ावा देने पर काफी जोर दे रही है। इन क्षेत्रों स्टार्टअप के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनियों को सरकार इन्क्यूबेटर के रूप में प्रोत्साहन देगी। बता दें कि सरकार ने जिन 7 कंपनियों को सरकार ने स्टार्टअप के तौर पर मान्यता दी है उसे प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों से इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बनाई है। 

ये भी पढ़ें - चमोली के कर्णप्रयाग में बादल फटा, 48 घंटे और होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

इन कंपनियों को स्टार्ट अप की मान्यता


राज्य स्टार्ट अप काउंसिल ने सात कंपनियों को स्टार्ट अप के रूप में मंजूरी दी है। जिसमें सनफॉक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, स्थिति इनोवेशन, वेल्थ स्टेट्स टेक्नोलॉजी, एग्रीकैफे बिजनेस, मैस्ट्रो ट्रैवल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, मौक्सी लैब व प्रवर्तन टेक्नोलॉजी प्रावइेट लिमिटेड है। अपने इनोवेशन आइडिया को उद्योग के रूप में विकसित करने के लिए युवाओं ने ये कंपनियां बनाई है। सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये की मदद दी  जाएगी वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को साढ़े 7 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

उत्तराखंड में स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्टार्ट अप नीति बनाई है। जिसमें काउंसिल के माध्यम से मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप को ‘ए’ श्रेणी के जिलों में व्यवसाय स्थापित करने के लिए मासिक भत्ता मिलेगा जिसमें सामान्य वर्ग को 10 हजार, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग को 15 हजार (प्रति स्टार्ट अप) मासिक भत्ता एक साल तक दिया जाएगा। एमएसएमई नीति के अनुसार स्टांप ड्यूटी में छूट भी मिलेगी।   

Todays Beets: