Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार ने तैयार किया उत्तराखंड के संपूर्ण विकास का नया रोडमैप, ट्रिपल ई-आई पर होगा काम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार ने तैयार किया उत्तराखंड के संपूर्ण विकास का नया रोडमैप, ट्रिपल ई-आई पर होगा काम

देहरादून। उत्तराखंड के संपूर्ण विकास के लिए सरकार की तरफ से नया रोडमैप तैयार किया गया है। त्रिवेंद्र रावत सरकार इसके लिए ‘ट्रिपल-ई आई’ फाॅर्मूले को आधार बनाकर काम करने की तैयारी कर रही है। इस ट्रिपल ई आई का मतलब है-इलेक्ट्रिसिटी, एजुकेशन, एंप्लॉयमेंट और इंटरनेट। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के विकास के अपने रोडमैप को लोगों के साथ साझा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी सेक्टर पर भी सरकार का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसक लिए देहरादून में ही ड्रोन की एप्लीकेशन का सेंटर खोला जाएगा। इससे यहां युवाओं को फायदा मिलेगा। 

विकास के लिए हर कदम उठाएगी सरकार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया पलायन और शिक्षा का विकास राज्य के लिए एक बड़ा मुद्दा है। सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के कार्यों को तेज करना एक बड़ी चुनौती है, प्रदेश सरकार को यहां के मौसम और हालात से निपटने में काफी समय लग जाता है लेकिन सरकार अपनी तरफ से राज्य को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए किसी भी कदम को उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

ये भी पढ़ें -पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में प्लास्टिक ले जाने पर लगी पाबंदी, औली को भी खेल के लिए तैयार करने क...

स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी जरूरी


आपको बता दें कि राज्य के विकास के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था का बेहतर होना बेहद जरूरी है। सीएम ने कहा कि इसके लिए गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में जिला अस्पताल को हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट ने गोद लिया है। ऐसे में यहां तैनात डाॅक्टरों को दूसरी जगह तैनात किया जाएगा। हिमालयन के डॉक्टर ही पौड़ी अस्पताल में सेवाएं देंगे इससे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी।

इनको किया जाएगा विकसित

कौशल विकास, शिक्षा/स्थायी और संतुलित पर्यटन/स्वच्छता, अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय दून/पलायन का ठोस समाधान/किसानों की आमदनी में इजाफा/कला-संस्कृति का संरक्षण-संवर्धन/बुनियादी ढांचे का विकास/ताईवान और सिंगापुर मॉडल पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास/महिला सशक्तिकरण/युवा विकास/साइबर सुरक्षा। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की वे राज्य के विकास का संकल्प लें यही राज्य के आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

Todays Beets: