Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हल्द्वानी से नथुवाखान जा रही बस बर्फ में फिसलकर खाई की ओर लटकी, ऐसे बच पाए बस में सवार यात्री

अंग्वाल संवाददाता
हल्द्वानी से नथुवाखान जा रही बस बर्फ में फिसलकर खाई की ओर लटकी, ऐसे बच पाए बस में सवार यात्री

देहरादून । उत्तराखंड में खराब मौसम का क्रम बदस्तूर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक राहत के आसार नहीं बताए हैं। इस सब के बीच हो रही बर्फबारी के चलते हल्द्वानी से नथुवाखान जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। केमू की एक बस रामगढ़ मे गागर के पास बर्फ में फिसलकर सड़के के नीचे चली गई। संयोग रहा कि सड़के किनारे लगे पेड़ों की आड़ होने की वजह से बस नीचे खाई में गिरने से बच गई और वहीं अटक गई। इस घटना में हालांकि कुछ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । इनमें से 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

बस में सवार थे मात्र 11 यात्री

जानकारी के मुताबिक , हल्द्वानी से नथुवाखान जा रही केमू की एक बस ( UK04-PA-1135) रामगढ़ के गागर में पहुंची तो वहां पड़ी बर्फ में फिसलने लगी। इस दौरान चालक ने बस से अपना नियंत्रण खोया और बस बर्फ से फिसलकर नीचे खाई की और गिरने लगी। हालांकि सड़क किनारे लगे पेड़ों के चलते बस खाई में जाने से बच गई। बस खाई में जाती देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के दौरान बस में 11 यात्री सवार थे।

4 घायल हल्द्वानी रेफर


घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बस में सवार लोगों को निकाला, जिनमें से कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार , गंभीर चोट लगने के चलते 25 वर्षीय नेहा , 40 वर्षीय हीरा देवी , 52 वर्षीय डीडी शर्मा और 52 वर्षीय कुमुदलता को हल्द्वानी के सुशीला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

सात यात्री पीछे ही उतरे थे

असल में रामगढ़ में बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन की खबरें सुनने के बाद बस में सवार 7 यात्री रामगढ़ से पहले ही उतर गए थे। बहरहाल, सड़कों पर पड़ी बर्फ से होने वाली फिसलन के चलते काफी समय तक सड़क को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। 

Todays Beets: