Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़े , कुंवर चैंपियन बोले - देशराज को जेल पहुंचाकर ही दम लूंगा

अंग्वाल संवाददाता
भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़े , कुंवर चैंपियन बोले - देशराज को जेल पहुंचाकर ही दम लूंगा

हरिद्वार । लोकसभा चुनावों के दौर में उत्तराखंड के हरिद्वार में भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़ गए हैं। इन दोनों नेताओं की लड़ाई अब दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इनमें एक हैं खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और दूसरे हैं विधायक देशराज कर्णवाल । विधायक चैंपियन  ने देशराज की विधायकी पर सवाल उठाए हुए उनके खिलाफ कोर्ट में जाने का ऐलान किया है। चैंपियन ने दावा किया है कि देशराज फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर विधायक बने हैं। उनके पास इससे संबधित दस्तावेज हैं। वह जल्द ही इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। वहीं देशराज का कहना है कि अगर उनके पास सबूत हैं तो क्यों नहीं उनके खिलाफ शपथ पत्र देते हुए शिकायत कराते।

टिहरी में कार से 58 लाख रुपये की नकदी बरामद , चुनाव निगरानी टीम ने पकड़कर जब्त की नकदी

बता दें कि खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने विधायक देशराज कर्णवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना नामांकन दाखिल करने की बात कही है। चैंपियन का कहना है कि मैंने हाईकोर्ट से फाइल मंगवा ली है। मेरे पास 2006 की प्रशासन की रिपोर्ट जिसे जिलाधिकारी , एसडीएम और एसडीओ ने तैयार किया । देशराज ने चुनावों के दौरान फर्जी दस्तावेज पेश किए थे। वह अपना एससी होने का प्रमाण पत्र दिखाते हैं, लेकिन उनके सारे दस्तावेज फर्जी हैं। सहारनपुर से उन्हें कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ। वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही जिला पंचायत सदस्य बने । लेकिन मैं जो काम करता हूं उसे ठोक बजाकर करता हूं।

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ , कहा- भाजपा अंबानी अडानी की पार्टी बनकर रह गई


देशराज के नाम सहारनपुर में 116 नंबर राशन की दुकान है । न ही इन्हें एससी का प्रमाण पत्र सहारनपुर से मिला है , फर्जीवाड़ा करके जिला पंचायत सदस्य बने हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा , मैं हाईकोर्ट में वाद दायर करने जा रहा हूं । उन्होंने दावा किया कि कर्णवाल की विधायकी खत्म करवाकर ही दम लूंगा ।

इसके बाद कर्णवाल ने चैंपियन के दावे को खारिज करते हुए कहा कि चैंपियन को शपथपत्र देकर मेरे खिलाफ शिकायत करनी चाहिए कि मेरे प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी हैं। ऐसा करते ही  वह सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे।

 

Todays Beets: