Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरिद्वार में जिलाबदर भाजपा नेता ने हॉस्टल संचालक को पीटा- पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप

अंग्वाल संवाददाता
हरिद्वार में जिलाबदर भाजपा नेता ने हॉस्टल संचालक को पीटा- पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप

हरिद्वार । भाजपा के एक जिलाबदर रहे नेता पर एक हॉस्टल संचालक की पिटाई करते हुए उससे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने भाई और कुछ समर्थकों के साथ उनके हॉस्टल में घुसा और उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं 2-3 दिन में पांच लाख रुपये नहीं देने पर हत्या करने की भी धमकी दी । पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अपनी जान को खतरा बताया है । वहीं इस मामले में कनखल पुलिस का कहना है कि वह शिकायत मिलने पर आरोपी भाजपा नेता की तलाश कर रहे हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

जानकारी के अनुसार , जगजीतपुर निवासी विकास गेरा का एक पीजी हॉस्टल है। विकास ने आरोप लगाए कि गत बुधवार की रात भाजपा नेता अपने भाई और करीब 5-6 समर्थकों के साथ उसके हॉस्टल में जबरन घुस आया। उसने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि उससे 5 लाख रुपये की मांग की । वहीं इस भाजपा नेता की हरकत की जानकारी कनखल पुलिस को दी गई । इससे पहले की पुलिस आती उसने जाते जाते 2-3 दिनों में रकम न देने पर हत्या करने की धमकी दी ।


विकास का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब इस भाजपा नेता ने उनके हॉस्टल में आकर हंगामा किया हो । इससे पहले भी वह जबरन हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ कर चुका है । पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उक्त भाजपा नेता क्षेत्र में अपना एक गैंग चला रहा है । उसके खिलाफ कनखल थाने में हत्या के प्रयास से लेकर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं । इस सब के चलते ही उसे 6 महीने के लिए जिलाबदर भी किया गया था ।

 

Todays Beets: