Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जनता तय करे आतंकियों के साथ वाली सरकार चाहिए या आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने वाली - योगी आदित्यनाथ

अंग्वाल संवाददाता
जनता तय करे आतंकियों के साथ वाली सरकार चाहिए या आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने वाली - योगी आदित्यनाथ

रुड़की । उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार डॉ रमेश पोखरियाल के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुड़की एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल आतंकवादियों को पोषित करने वाला है। देश की जनता को तय करना है कि उन्हें आतंकवादियों का समर्थन करने वाली सरकार चाहिए या आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाने वाली। उन्होंने कांग्रेसी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जवानों की शहादत पर सबूत मांगकर जवानों का अपमान कर रही है।

पांच सीटें जिताना जनता की जिम्मेदारी

एक भव्य रैली के शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ दोपहर पौने दो बजे पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कहा- आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कानून का राज स्थापित हुआ है। एक समय यहां पर अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन आज अपराधी या तो जेल में है या फिर उनका राम नाम सत्य हो रहा है। पहले चरण में उत्तराखंड में चुनाव है, इसलिए यहां से 5 सीटें जीताना जनता की जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश तो 80 की 80 सीटें भाजपा को दे रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन का कोई वजूद नहीं है।

योगी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला कहा कि सारी दुनिया जानती है कि अयोध्या में रामलला विरजमान हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी यह साबित हो गया है। लेकिन कांग्रेस को अभी भी शक है। प्रियंका गांधी ने किया हिंदू आस्था का अपमान किया है।


नैनीताल में अजय भट्ट के समर्थन में रैली

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने काशीपुर में नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में रैली को संबोधित किया। वहां कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा सेना के जवान - 40 डिग्री तापमान में सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा करते हैं और कांग्रेस उनकी शहादत के सबूत मांगती है। प्रमाण मांगती है कि बालाकोट में हमला हुआ है भी या नहीं। पूरी दुनियां के देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का साथ नहीं देते हैं। जबकि उन्हें राहुल गांधी की सहानुभूति मिलती है।

राज्य में निवेश पर्यटन की संभावनाएं बढ़ीं

योगी ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर निवेश और पर्यटनों की संभावनाएं बढ़ रही हैं। कहा कि देश में दंगा और अराजकता फैलाने वालों की जगह या तो जेल होगी या फिर उन्हें सीधे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के चार सौ प्लस के नारे को सही साबित करने का आह्वान किया।

 

Todays Beets: