Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इसरो का जोशीमठ को लेकर डराने वाला अलर्ट , कहा- तेजी से घंस रहा है ऐतिहासिक शहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इसरो का जोशीमठ को लेकर डराने वाला अलर्ट , कहा- तेजी से घंस रहा है ऐतिहासिक शहर

न्यूज डेस्क । उत्तराखंड के ऐतिहासिक शहर जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं । पिछले कुछ समय में देवभूमि के इस संस्कारों वाले शहर में भूस्खलन और घरों , जमीन पर पड़ी दरारों ने पूरे देश को चिंता में डाल दिया है । इसी बीच भारतीय स्पेस एजेंसी ''इसरो'' (ISRO) ने जोशीमठ (Joshimath) को लेकर Sk बड़ा अलर्ट जारी किया है । इसरो का कहना है कि पिछले 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर धंस गया है । ISRO ने इससे संबंधित सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं , जिसमें इस ऐतिहासिक शहर को पूर्व की तुलना में 5.4 सेंटीमीटर जोशीमठ धंसा दिखाया गया है । इसरो का कहना है कि गत अप्रैल-नवंबर 2022 के बीच जोशीमठ में 9 सेंटीमीटर का धंसाव दर्ज किया गया था , जो चिंता जनक है। 

इसरो की रिपोर्ट में आखिर क्या है 

बता दें कि जोशीमठ में आई दरारों और भूस्खलन की घटनाओं के बीच भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि जोशीमठ धंस रहा है । इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर तक धंसा । 27 दिसंबर 2022 और 8 जनवरी 2023 के बीच जोशीमठ में 5.4 सेंटीमीटर भूधंसाव हुआ । जनवरी की शुरुआत में भूधंसाव में तेजी आई है । इसरो के अलर्ट के मुताबिक, नवंबर 2022 में जोशीमठ 8.9 सेंटीमीटर धंस गया ।

रिपोर्ट ने चिंता बढ़ाई


इसरो ने जोशीमठ के मौजूदा हालात की जो तस्वीरें ली हैं , उसमें कार्टोसैट-2 S सैटेलाइट की मदद ली है । भू-धंसाव पर प्रारंभिक रिपोर्ट ने इसरो के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है । वहीं शासन प्रशासन प्रभावित लोगों को अभी प्रारंभिक मदद देता नजर आ रहा है , लेकिन इस घटनाक्रम की गंभीरता का आंकलन करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई टीमें जुटी हुई हैं । शासन ने प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है , लेकिन इसरो की इस रिपोर्ट के बाद लोगों के मनोबल पर गहरा असर पड़ने वाला है ।

इन स्थानों पर है सबसे ज्यादा खतरा

बताया जा रहा है कि जोशीमठ में सबसे ज्यादा खतरा आर्मी हेलीपैड, नरसिंह मंदिर और सेंट्रल जोशीमठ में है । वहीं, जोशीमठ में बारिश-बर्फबारी, जमीन के धंसने और भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है । लोग प्रकृति की इस चौतरफा मार से ज्यादा विचलित नजर आ रहे हैं । असल में गुरुवार देर रात उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। . बीती रात 2:12 बजे भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही. भूकंप का केंद्र जोशीमठ से सिर्फ 250 किमी दूर था । हालांकि, वैज्ञानिक अब भी जोशीमठ में जमीन धंसने के बाद घरों-सड़कों में दिखाई देने वाली दरारों की स्टडी कर रहे हैं । 

Todays Beets: