Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के 2 दिवसीय भ्रमण पर आएंगे स्वीडन के शाही दंपति , कोटद्वार, कालागढ़ समेत गंगा मंदिर में करेंगे दर्शन

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड के 2 दिवसीय भ्रमण पर आएंगे स्वीडन के शाही दंपति , कोटद्वार, कालागढ़ समेत गंगा मंदिर में करेंगे दर्शन

ऋषिकेश । उत्तराखंड के कुछ पर्यटन स्थलों पर आगामी 5-6 दिसंबर को स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया एक प्रतिनिधिमंडल के साथ घूमने के लिए पहुंचेगे । जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक शाही दंपति 6  दिसंबर को कोटद्वार, कालागढ़ और पन्याली होते हुए सड़क मार्ग से कॉर्बेट पार्क के झिरना तक आएंगे, जहां वह वन गुज्जर बस्ती का अवलोकन करेंगे। वहीं इससे पहले ऋषिकेश झूलापुल, गंगाघाट और गंगा मंदिर के दर्शन करेंगे । इसी क्रम में राजा गुस्ताव हरिद्वार में सराय सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे , वहीं महारानी इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेंगी।

शाही दंपति के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी संबंधित जिला प्रशासन को दे दी गई है । राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत अतिथियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अतिथियों के प्रोटोकाल के अनुरूप पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।  शाही दंपति के आगमन को लेकर सीटीआर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।


उनके स्वागत और विदाई कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित रहने और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए हैं। प्रोटोकाल सचिव पंकज पांडे ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था करने को कहा है।

विदित हो कि जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम के अनुसार , 6 दिसंबर की शाम को शाही दंपति पंतनगर से दिल्ली को रवाना होंगे। केंद्रीय प्रोटोकॉल विभाग की ओर से शाही दंपति का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट स्वागत और नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

Todays Beets: