Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुंभ मेले के लिए हुआ घटिया निर्माण कार्य , थर्ड पार्टी ने 250 कामों की गुणवत्ता जांच में किया खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुंभ मेले के लिए हुआ घटिया निर्माण कार्य , थर्ड पार्टी ने 250 कामों की गुणवत्ता जांच में किया खुलासा

देहरादून । उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारी जारी है । इस सब के बीच मेले में निर्माण कार्य की जब थर्ड पार्टी जांच करवाई गई तो कई अनियमितताएं उजागर हुई हैं । असल में जांच में काफी निर्माण कार्य घटिया गुणवत्ता का पाया गया है । शासन की ओर से करीब 250 कार्यों की थर्ड पार्टी से गुणवत्ता जांच करवाई गई थी , जिसमें सर्वाधिक गड़बड़ी सिंचाई विभाग के कार्यों में मिली। इसका खुलासा कुंभ मेला तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय बैठक में हुआ । मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को चेतावनी जारी करने के आदेश दिए हैं। वहीं आदेश दिए गए हैं कि जांच में घटिया मिले निर्माण को नए सिरे से करवाया जाए। 

बता दें कि कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेले की तैयारियों के मद्देनजर जारी निर्माण कार्यों की प्रस्तुति दी । मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय बैठक में मेला अधिकारी ने एक स्लाइड शो के माध्यम से तैयारियों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, वित्त सचिव सौजन्या, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, आईजी गढ़वाल संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।     


बैठक में निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी जांच भी सामने आई , जिसमें साफ हुआ कि गुणवत्ता के साथ समझौता हुआ है । थर्ड पार्टी ने करीब 250 कामों की गुणवत्ता की जांच की , जिसमें सिंचाई विभाग से जुड़े कामों में बड़ी संख्या में खामियां पाई गईं । इस दौरान मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग की स्वीकृत योजनाओं के निरीक्षण में मिली गड़बड़ियों पर नाराजगी जताई। मेला अधिकारी को विभागीय इंजीनियरों पर कार्रवाई कर शासन को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उन्होंने निर्माण करने वाले ठेकेदारों के कार्य रद्द कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। मुख्य सचिव ने प्राथमिकता वाले 48 प्राथमिकता कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।  

Todays Beets: