Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड LIVE - राज्य की पांचों सीटों पर भाजपा को प्रचंड बढ़त , सभी उम्मीदवार 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड LIVE -  राज्य की पांचों सीटों पर भाजपा को प्रचंड बढ़त , सभी उम्मीदवार 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे

देहरादून । उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराता नजर आ रहा है । राज्य की सभी सीटों अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों की बनी हुई है । मात्र हरिद्वार सीट पर भाजपा उम्मीदर रमेश पोखरियाल निशंक को कांग्रेस उम्मीदवार अंबरीष कुमार से ही थोड़ी टक्कर मिली है, अन्य सीटों पर सभी भाजपा उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के करीब पहुंच गए हैं। भाजपा के इस प्रदर्शन पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने इसे भाजपा की ऐतिहासिक जीत करार देते हुए कहा कि आज फिर लोकतंत्र की जीत हुई है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी नीतियों पर मुहर लगाई है। विपक्ष इस हार से बौखला गया है। मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में ऐसे कार्य किए, जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हुए।

जानें किस सीट पर क्या है स्थिति

- पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत 431200 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी 179054 वोट पर बने हुए हैं।

- टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 456939 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 218862 वोट पर बने हुए हैं।


-नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 601421 वोट और कांग्रेय प्रत्याशी हरीश रावत को 349250 वोट मिले हैं।

-अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टमटा 375559 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टमटा 179319 वोट पर बने हुए हैं।

-हरिद्वार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 496047 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 337038 वोट मिले हैं।

हार का ठिकरा विपक्ष ईवीएम पर फोड़ रहा

प्रदेश में कांग्रेस की इस हार पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तंज कसते हुए कहा कि जैसा अंदेशा था कि विपक्ष हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेगा, वैसा ही हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी हुई। उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं और नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड को उन्होंने विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने ईवीएम को लेकर विपक्ष के नेताओं के रवैये को कठघरे में खड़ा किया। वह बोले कांग्रेस ने एक बार अपने नेतृत्व को बचाने के लिए हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है ।

 

Todays Beets: