Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईएमए को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पत्नी से हुए विवाद के बाद रची साजिश

अंग्वाल संवाददाता
आईएमए को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पत्नी से हुए विवाद के बाद रची साजिश

देहरादून । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने अपनी पत्नी से विवादों के चलते कुछ लोगों को फंसाने के लिए आईएएम को उड़ाने संबंधी धमकी भरे दो पत्र जून और जुलाई में आईएमए कमांडेंट को भेजे थे। इसमें लश्कर-ए-तैयबा की ओर से आईएमए को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बहरहाल , इस शख्स की गिरफ्तारी के बाद आरोपी से कई घंटों तक पूछताछ की गई है । 

बता दें कि गत जून - जुलाई में आईएएस कमांडेंट को दो धमकी भरे पत्र मिले थे , जिसमें पत्र लिखने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर से बताया था । उसने आईएमए को बम से उड़ाने की धमकी दी थी । इस मामले में जांच के बाद अब जाकर सहसपुर पुलिस ने रमन शर्मा नामक शख्स को गिरफ्तार किया है । उससे पूछताछ के बाद सामने आया है कि असल में यह सारा मामला एक साजिश का था । 

असल में पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी उस दौरान 14 अगस्त को रामपुर कलां निवासी उम्मीद खान ने एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में देहरादून निवासी रमन शर्मा पर शक जताया गया , जिसमें कहा गया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इस पर पुलिस ने पहले पीड़ित के बयान दर्ज किए उसके बाद रमन शर्मा की पत्नी से पूछताछ की। 


पूछताछ में रमन की पत्नी ने बताया - 10 अक्तूबर 2018 को शादी होने के बाद से उसका अपने पति के साथ विवाद हो गया । उसका पति उसके साथ मारपीट करता था । इससे तंग होकर वह पति से अलग होकर रहने लगी । इसी बीच उम्मीद खान के प्रयासों से उसकी नौकरी लगी। इसी बात को लेकर रमन, उम्मीद खान से रंजिश रखता है। रमन कई बार उसके अपहरण का प्रयास भी कर चुका है।

वहीं एक अन्य गवाह साहिल ने बताया कि रमन उन्हें लगातार धमकी दे रहा था कि यदि उसकी पत्नी को वापस नहीं किया तो वह उन्हें आतंकवादी घोषित करा देगा। इसी आधार पर पुलिस ने रमन शर्मा निवासी राज एन्क्लेव, देहरादून को हिरासत में लिया। एसओ सहसपुर पीडी भट्ट ने आरोपी रमन के हवाले से बताया कि शादी के दो माह बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।

पुलिस का कहना है कि रमन को लगता था कि उम्मीद खान और साहिल के चलते उसकी पत्नी घर वापस नहीं आ रही थी । ऐसे में दोनों को फंसाने के लिए रमन ने आईएमए को बम से उड़ाने संबंधी धमकी भरा पत्र डाक के माध्यम से कमांडेंट को भेजा था।  

Todays Beets: