Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'तमंचे पर डिस्को' वाले विधायक चैंपियन भाजपा से निष्काषित , बसपा में हो सकते हैं शामिल

अंग्वाल संवाददाता

देहरादून । उत्तराखंड में हरिद्वार के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन को पार्टी ने उनकी हरकतों के चलते पार्टी से निकाल दिया है । पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में विधायक चैंपियन शराब पीते हुए हथियारों के साथ नशे में अभ्रद भाषा का प्रयोग करते नजर आए थे । कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ हल्ला बोलने के बाद भाजपा में शामिल हुए चैंपियन को पिछले दिनों ही पार्टी ने कुछ समय पहले भी कुछ दिनों के लिए निलंबित किया था। लेकिन अब भाजपा से उनकी छुट्टी होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अब वह किस पार्टी का दामन थामेंगे । असल में पिछले दिनों चैंपियन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मुखालफत कर अनुसूचित समाज के प्रति अपना प्रेम जताया था, तब से माना जा रहा था कि वह बसपा का दामन थाम सकते हैं । हालांकि बसपा ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है । पार्टी का कहना है कि अगर चैंपियन बसपा में आने चाहेंगे तो पार्टी इस पर विचार करेगी ।  

उत्तराखंड में 'आफत' की बारिश , कहीं मकान ढहे तो कहीं NH जाम , नदियां उफान पर, बरसाती नालों - गदेरों से मुसीबत बढ़ी

 

बता दें कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्ष 2016 में कांग्रेस से बगावत कर अन्य विधायकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर चौथी बार खानपुर विधानसभा से जीत हासिल की थी। चैंपियन अपने व्यवहार के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं , जिसके चलते उनकी कई बार फजीहत हुई है , कभी वह सरेआम हथियार लहराते नजर आए तो कभी बाहुबल दर्शाते दिखे । पिछले दिनों वह पत्रकारों से ही भिड़ गए थे , जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए पार्टी के निष्कासित कर दिया गया था । 


बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अब बसपा में शामिल हो सकते हैं । कांग्रेस के बागी बनकर भाजपा में शामिल हुए चैंपियन अब कांग्रेस में तो वापस नहीं जा पाएंगे लेकिन जिस तरह बसपा के नेताओं का बयान सामने आ रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि वह बसपा का दामन थाम सकते हैं।  करीब चार महीने पूर्व चैंपियन ने विवादस्पद बयान देते हुए महात्मा गांधी से राष्ट्रपिता का दर्जा वापस लेकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को यह सम्मान दिए जाने की बात कही थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वह अपना अनुसूचित समाज के प्रति अपना प्रेम दर्शाकर बसपा में शामिल होंगे । 

तमंचे पर डिस्को' करने वाले उत्तराखंड के विधायक बोले- मैं शराब के नशे में था , अपनी करतूत के लिए क्षमा मांगता हूं

इस पूरे मामले में बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने कहा कि हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि चैंपियन को भाजपा से निकाल दिया गया है । बावजूद इसके यदि वे हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो हाईकमान इस पर विचार कर सकता है। 

 

Todays Beets: