Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून के वसंत विहार में देर रात कई राउंड फायरिंग , सुबह प्रॉपर्टी डीलर का खून से लथपथ शव मिला

अंग्वाल संवाददाता
देहरादून के वसंत विहार में देर रात कई राउंड फायरिंग , सुबह प्रॉपर्टी डीलर का खून से लथपथ शव मिला

देहरादून । राजधानी के वसंत विहार स्थित शुक्लापुर में रविवार देर रात इलाका गोलियों की आवाजों से गूंज गया, लेकिन सुबह उठकर लोगों ने सड़क पर खून से लथपथ एक शव पाया। मरने वाले की पहचान जय करण रौतेला निवासी मोहनपुर देहरादून के रूप में हुई है। मृतक जय करण को सिटी कोतवाल एसएस नेगी का मौसेरा भाई बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही जय करण की कार को प्रेमनगर से लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि रविवार देर रात देहरादून का वसंत विहार स्थित शुक्लापुर में एकाएक कई गोलियों की आवाज से लोग सहम गए। लोगों ने बाहर निकल कर देखा लेकिन कुछ नजर नहीं आया। इसके बाद सुबह लोगों ने सड़क किनारे एक शव को खून से लथपथ अवस्था में पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सामने आया कि रात 12 बजे के करीब कई राउंड फायरिंग की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी थी।

इसके बाद मरने वाले की पहचान जय करण रौतेला के रूप में हुई । बताया जा रहा है जय करण प्रॉपर्टी डीलर था। अब पुलिस प्राथमिक रूप से आशंका जता रही है कि किसी प्रॉपर्टी के विवाद के चलते ही उसकी हत्या की गई है। वह यहां कैसे पहुंचा इस बात की भी जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। उसकी कार प्रेमनगर से बरामद हुई है। ऐसे में वह यहां तक कैसे पहुंचा इस बात की भी जांच की जा रही है।


पुलिस ने आशंका जताई है कि जय करण की हत्या करने वाले उसके परिचित ही थी जो उसे अपने साथ लेकर यहां आए और उसकी हत्या करके फरार हो गए। बहरहाल, पुलिस उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है वहीं परिजनों से भी उसके बारे में पूछताछ कर रही है।

 

Todays Beets: