Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नैनीताल DM की पत्नी अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए आधा घंटा लाइन में खड़ी रहीं 

अंग्वाल संवाददाता
नैनीताल DM की पत्नी अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए आधा घंटा लाइन में खड़ी रहीं 

नैनीताल । उत्तराखंड के दमदार जिलाधिकारियों की सूची में अब नैनीताल के डीएम सविन बंसल का नाम भी जुड़ गया है । इन अफसरों के साथ इनके परिजनों ने भी वीवीआईपी कल्चर को बाय बाय करके एक मिसाल पेश की है । ताजा घटनाक्रम में नैतीताल के डीएम की पत्नी सुरभि बंसल अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए बीडी पांडे अस्पताल में लाइन में लगी नजर आईं । इस दौरान न तो उन्होंने अपने ओहदे का इस्तेमाल किया , न ही वीवीआईपी कल्चर के तहत दल - बल के साथ अस्पताल पहुंचकर बच्चे का इलाज करवाया । वह आम मरीजों की तरह ही लाइन में लगी । यहां तक की आसपास मौजूद महिलाओं को इस बात का पता भी नहीं चल सका कि उक्त महिला जिले के डीएम की धर्मपत्नी है ।

उत्तराखंड : बेरोजगार रहें तैयार , 18 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए जल्द खुलने वाले हैं द्वार 

चीड़ोवाली-कंडोली में खुला महिला कौशल प्रशिक्षण केंद्र , CM बोले - पुष्प उत्पादन, धूप-अगरबत्ती बनाने की दिशा में आगे आएं महिलाएं

बता दें कि जिलाधिकारी सविन बंसल की पत्नी सुरभि सुबह करीब 10 दस बजे अपने बच्चे को लेकर बीडी पांडेय अस्पताल पहुंची । इस दौरान न तो उनके साथ दल बल नजर आया और नहीं ही उन्होंने वीआईपी कल्चर के तहत कोई कृत्य किया । उन्होंने साधारण महिला के तौर पर लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और इसके बाद करीब आधा घंटा लाइन में लगकर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएस रावत से अपने बच्चे का इलाज करवाया । हालांकि कुछ लोगों द्वारा डीएम की धर्मपत्नी के लाइन में लगकर पर्ची कटवाने और बच्चे को दिखाने की खबर जैसे ही अस्पताल परिसर में फैली, लोगों ने तालियां बजाकर उनके इस सादगी की जमकर तारीफ की । 


उत्तराखंड में बढ़ने जा रहे हैं 25 से 30 फीसदी सर्किल रेट, नई दरों का प्रस्ताव हुआ तैयार

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब उत्तराखंड के जिलों में तैनाती पाने वाले जिलाधिकारी और परिजन अपने दमदार काम की बदौलत सुर्खियों में रहते हैं। इस क्रम में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिडियाल भी अपने  बेहतर कार्यों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी क्रम में हरिद्वार के डीएम रहे दीपक रावत भी अपने कार्यों और व्यवहार के लिए लोगों के चहेते बने हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले का मेलाधिकारी बना दिया है।

 

 

Todays Beets: