Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नैनीताल के होटल व्यापारी आज करेंगे ब्लैक आउट , कल लगाएं काले झंडे , पुलिस पर पर्यटकों को शहर में न आने देने का आरोप

अंग्वाल संवाददाता
नैनीताल के होटल व्यापारी आज करेंगे ब्लैक आउट , कल लगाएं काले झंडे , पुलिस पर पर्यटकों को शहर में न आने देने का आरोप

नैनीताल । उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार को होटल व्यापारी पर्यटन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने के खिलाफ आज गुरुवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक ब्लैक आउट करेंगे । पर्यटन को लेकर नैनीताल में होटल एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी लामबंद हो गए हैं। अपने विरोध को जताने के लिए व्यापारी कल काले झंडे लगाकर प्रशासन का विरोध करेंगे । होटल एसोसिएशन का कहना है कि प्रशासन नैनीताल में होटल फुल होने की बात कहते हुए पर्यटकों को शहर में घुसने नहीं दे रहा है । कहा जाता है कि नैनीताल में गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी जगह नहीं है, जबकि हमने गाड़ियों की पार्किंग के लिए जो जगह ली हुई है वो खाली पड़ी हैं। इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने अपने रुख में बदलाव नहीं किया तो वह होटल बंद कर प्रदर्शन करेंगे । इस सब से इतर, मैदाानी इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोगों का रुख नैनीताल की ओर हुआ है , लेकिन बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन को शहर में घुसने नहीं दिया गया है।

केदारनाथ के एसडीएम ने दिया इस्तीफा , लिखा - मैं इस इलाके में काम करने में असमर्थ

बता दें कि नैनीताल के माल रोड के एक होटल में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक बैठक में शिरकत की । इस दौरान पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनीताल फुल बताते हुए उनके वाहनों को शहर में नहीं आने दे रहे । हालांकि आला अधिकारियों से इस बाबत बात की जा चुकी है , लेकिन उनके साथ हुई बातचीत के वाबजूद पुलिसकर्मी बाहर के नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को हल्द्वानी रोड से बलदीयाखान , कालाढूंगी रोड  , भवाीली रोड में मस्जिद तिराहे पर रोक देते हैं । उन्हें शहर में अंदर वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं होने की बात कही जाती है ,जिससे पर्यटक प्रभावित होता है और इस सब के चलते नैनीताल में पर्यटन की छवि भी धुमिल हो रही है । जबकि यह सब ऐसे हालात में कहा जा रहा है जब हमने पार्किंग के लिए जो जगह ली हुई है, वो खाली पड़ी है ।

हरिद्वार में जिलाबदर भाजपा नेता ने हॉस्टल संचालक को पीटा- पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप


पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने रूसी बाइपास पर पिछले साल की ही तरह पार्किंग व्यवस्था के साथ शटल सेवा देने का आश्वासन दिया था , लेकिन प्रशासन इस पर अमल नहीं कर रही है । इस मामले में होटल एसोसिएशन के दिनेश साह का कहना है कि सरकार एक साजिश के तहत कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन को प्रभावित करना चाह रही है । प्रशासन के इस रुख को देखते हुए रामनगर , भीमताल , मुक्तेश्वर , भवाली . अल्मोड़ा , कौसानी , रानीखेत और पिथौरागढ़ समेत कुछ अन्य जगहों के संगठनों से आंदोलन के लिए बातचीत जारी है । हम जल्द ही पीएमओ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलकर इस मुद्दे को उठाएंगे ।

इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वह होटल व्यापारियों से किए आश्वासन पूरे करें और रूसी बाईपास पर पार्किंग खोलें । इतना ही नहीं चार खेत में भी पार्किंग की अनुमति दी जाए । साह ने कहा कि बहरहाल, इसके विरोध में हम आज जहां दो घंटे का ब्लैक आउट रखेंगे , वहीं कर अपने होटलों पर काले झंडे लगाकर प्रशासन के रुख का विरोध करेंगे ।

 

Todays Beets: