Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नैनीताल - बदमिजाज महिला पुलिसवालों से बोली- वर्दी उतरवा दूंगी  स्थानीय लोगों से कहा - तुम्हारे जैसे हमारे घर पोछा लगाते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नैनीताल - बदमिजाज महिला पुलिसवालों से बोली- वर्दी उतरवा दूंगी  स्थानीय लोगों से कहा - तुम्हारे जैसे हमारे घर पोछा लगाते हैं

नैनीताल । पुलिस की रूटीन जांच के दौरान नैनीताल के तल्लीताल में नाके पर पूछताछ के लिए एक कार को रोकना , वहां भारी हंगामे का कारण बन गया । हिमाचल नंबर की एक कार को रोकने वह कार सवार एक महिला ने जमकर हंगामा किया । इतना ही नहीं उन्होंने मौके पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी सिंघानिया के साथ हाथापाई तक करने को ऊतारू हो गई । बात इतने पर ही नहीं रुकी कार सवार लोगों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए पुलिसकर्मियों से जमकर बदसलूखी की । इतना ही नहीं बीच बचाव करने वाले स्थानीय लोगों को इस बदमिजाज महिला ने काफी अपशब्द करे । हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने गाड़ी सीज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । 

गाड़ी पर थे काले शीशे

विदित हो कि नैनीताल (Nainital) घूमने आई एक महिला की गाड़ी पर काले शीशे देख तल्लीताल में नाके पर तैनात पुलिस ने गाड़ी को रोका । अपनी गाड़ी पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर कार सवार महिला बिफर गई। उन्होंने अपशब्द बोलते हुए डयूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक (SI) राजकुमारी सिंघानिया से ही भिड़ना शुरू कर दिया । 

महिला हाथापाई तक को तैयार दिखी

इस दौरान महिला अपनी गाड़ी रोके जाने से इतना गुस्सा हो गई थी कि वह महिला एसआई से हाथापाई तक को नजर आ रही थी । हालांकि पुलिस उनकी कार पर लगे काले शीशों की फिल्म को नियमानुसार हटाने के लिए कह रही थी। लेकिन कार सवार लोग पुलिसकर्मियों पर भड़क गए । 

पुलिसकर्मियों को धमकी

इस बीच कार सवार महिला और उसके साथियों ने पुलिस कर्मियों से कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी गाड़ी रोकने की । कार सवार महिला की बदसलूकी का आलम यह था कि पहले महिला दरोगा को धमकाया और फिर कहा- तेरी औकात नहीं जो इस गाड़ी का चालान कर सके। इसके साथ ही उसने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे दी । महिला ने कहा कि अगर पैसे चाहिए तो बताओ, गाड़ी को कुछ नहीं कर सकते ।


स्थानीय लोगों को दो कौड़ी का कहा

इस हंगामे के चलते स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए । इस पर इन लोगों ने स्थानीय लोगों को दो कौड़ी का कहा । महिला के साथ उनके साथी बोले कि तुम जैसे लोग हमारे घरों में पोछा लगाते हैं । इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए । मामले को बढ़ता देख पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगाकर किसी तरह उन्‍हें काबू किया और 6 करोड़ की गाड़ी सीज कर ली । 

वीडियो वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया , जो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इन वीडियो में महिला पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए और उन्हें धमकी देते हुए दिख रही है । 

दिल्ली निवासी हैं आरोपी

इस पूरे घटनाक्रम पर थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि हंगामा करने वाले पर्यटक दिल्ली के वसंत विहार से आए थे । इनमें कानपुर की रहने वाले कार सवार महिला का नाम स्मिता है , जबकि उसके साथ शिवम मिश्रा, विवेक और संदीप मौजूद थे । पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्मिता के खिलाफ गाली गलौच, सरकारी कर्मी को धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है । 

Todays Beets: