Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंचायत चुनाव दूसरा चरण :  31 ब्लॉक के 2659 ग्राम पंचायतों के लिए हुआ मतदान , कई जगह चुनावों का हुआ बहिष्कार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंचायत चुनाव दूसरा चरण :  31 ब्लॉक के 2659 ग्राम पंचायतों के लिए हुआ मतदान , कई जगह चुनावों का हुआ बहिष्कार

देहरादून । उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू जो शाम 5 बजे तक चला । राज्य में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ, जिसके तहत 31 ब्लॉक में 23054 पदों के लिए 2659 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया । राज्य के अलग अलग जिलों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आई ।  आज देहरादून जिले के कालसी और सहसपुर विकासखंड क्षेत्र की पंचायतों के लिए मतदान हुआ । मतदान के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले से लगती हुई सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है। 

असल में सुबह से ही देहरादून के सहसपुर, कालसी ब्लाक सहित गढ़वाल और कुमाऊं के मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचने लगे। सुबह से ही मतदाआों में उत्साह देखा गया। बुजुर्गों के साथ युवा और महिलाएं भी सुबह ही घरों से निकलने लगीं। कई बुजुर्गों को तो युवा गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचे। 

विकासखंडों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने भी लोगों को घरों से मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने को पूरी ताकत झोंकी हुई थी। सरकार ने दूसरे चरण क मतदान वाले क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरसैण में भी शुक्रवार को मतदान हुआ । वहीं रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ । काशीपुर के ग्राम पैगा के प्राथमिक विद्यालय और सुल्तानपुर पट्टी में ग्रामीण मतदान के लिए पहुंचे। कुंडेश्वरी के किसान इंटर कॉलेज में मतदान हुआ । 

द्वाराहाट विकाखण्ड के ग्राम पंचायत मल्लीमिरई के राजस्व गांव डानामिरई के 110 मतदाताओं और बनोली के 24 मतदाताओं में से किसी ने भी मतदान नहीं किया। इन गावों के कुल 134 मतदाताओं ने 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के चलते पूर्व चेतावनी पर आज चुनाव का बहिष्कार किया।


चमोली जिले में कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पोखरी व गैरसैंण विकासखंड में मतदान हुआ । कोटद्वार जिले के पांच विकासखंडों दुगड्डा, द्वारीखाल, जहरीखाल, एकेश्वर एवं यमकेश्वर में मतदान शांतिपूर्वक हुआ । कोटद्वार के जीजीआईसी दुगड्डा में भी मतदान शांतिपूर्वक और धीमी गति से हुआ ।  

इसी क्रम में लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ देखी गई । वहीं लोहाघाट के कालिगांव बूथ में अधिकांश समय सन्नाटा पसरा रहा । कूड़े के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी। यहां केवल जिला पंचायत के लिए मतदान होना है। प्रधान और बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं।

काशीपुर में ग्राम पच्छावाला में वोट डालने के लिए लंबी लाइन में लोग लगे हैं। पतरामपुर में मतदान में खासा उत्साह देखा गया। धारी के मटियाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई । काशीपुर में बेलजुड़ी मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय दादी को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची। 

आयोग के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान में किसी तरह की कोताही न होने देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मतदान पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। पौड़ी के लिए आयोग ने एक मतदान पार्टी को और तैनात किया है। इस तरह से चुनाव में कुल मिलाकर 3343 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है।

Todays Beets: