Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन करके बोले PM मोदी- किसान जिसकी पूजा करते हैं , विपक्ष ने उसे आग लगा दी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन करके बोले PM मोदी- किसान जिसकी पूजा करते हैं , विपक्ष ने उसे आग लगा दी

देहरादून/ नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कृषि संबंधी बिल पर किसान संगठनों के साथ ही विपक्ष का हंगामा और विरोध प्रदर्शन जारी है । इस क्रम में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को इस मुद्दे को बेवजह उछालने और किसानों को भटकाने पर आड़े हाथ लेते हुए कहा - जिन टैक्टर की देश का किसान पूजा करता है , विपक्ष ने अपनी राजनीति के लिए उसे जला दिया । यह घटना किसानों का अपमान है । 

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को गंगा सफाई अभियान  'नमामि गंगे मिशन' के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग कृषि बिल का विरोध करने वाले किसानों को आजाद नहीं होने देना चाहते हैं, किसान जिनकी पूजा करता है उसे ही आग लगाई जा रही है ।  पीएम मोदी ने कहा कि देश में MSP रहेगी और विपक्ष जो MSP पर दावा कर रहा है वो झूठा है ।  

 

 

 


 

पीएम मोदी बोले कि अब गंगा जल में गंदे पानी को गिरने से रोका जा रहा है ।  ये प्लांट भविष्य को देखते हुए बनाए गए, साथ ही गंगा के किनारे बसे सौ शहरों को खुले में शौच से मुक्त किया । 

पीएम ने कहा कि उन्होंने इस दौरान कहा कि अब उत्तराखंड में एक रुपये में पानी का कनेक्शन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में फैसले होते थे, लेकिन जल जीवन मिशन से अब गांव में ही फैसला हो रहा है। 

वह बोले - पहले उत्तराखंड में 130 नाले गंगा में गिरते थे, लेकिन अब इन्हें रोक दिया गया ।  प्रयागराज कुंभ में गंगा की सफाई लोगों ने सराहा और अब हरिद्वार कुंभ के लिए भी आगे प्रयास हो रहे हैं । मोदी बोले कि अब किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित किया जा रहा है ।  साथ ही मैदानी इलाकों में मिशन डॉल्फिन से मदद मिलेगी । 

पीएम मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा ।  गंगा हमारी विरासत का प्रतीक है, गंगा देश की आधी आबादी को समृद्ध करती है । पहले भी गंगा की सफाई को लेकर बड़े अभियान चलाए, लेकिन उनमें जनभागीदारी नहीं थी । अगर वही तरीके अपनाते तो गंगा साफ ना होती ।   

Todays Beets: