Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में ''ओमिक्रान'' का असर , धरना - प्रदर्शन प्रतिबंधित , शादी में घटे मेहमान , स्कूलों के लिए नए आदेश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में

देहरादून । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर इन दिनों देश में ओमिक्रॉन नाम की नई दहशत फैल रही है । विदेशों से आने वाले यात्रियों की हर तरह की जांच की जा रही है , ताकि देश में नए वायरस के वेरिएंट की दस्तक को समय रहते पकड़ा जा सके । इस बीच उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के चलते सूबे के लिए नई गाइडलाइन तय कर दी है। नए व्यवस्था के तहत सरकार ने तय किया है कि अब राज्य में अगले आदेश तक धरना प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे । इतना ही नहीं राज्य सरकार ने शादियों में मेहमानों की संख्या और स्कूलों को लेकर भी नई व्यवस्था तय की है । 

नई गाइडलाइन जारी

विदित हो कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर इस सम दुनिया में काफी हो हल्ला मचा हुआ है । भारत में भी इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है । जहां केंद्र सरकार इसके लिए नई व्यवस्थाएं बनाने जा रहा है , इसी बीच सुबे की धामी सरकार ने सुरक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है । 

छात्र सप्ताह में अब तीन दिन ही स्कूल जाएंगे

नई व्यवस्था के तहत गुरुवार से सुबे के स्कूलों में मात्र 50 फीसदी बच्चे की एक समय में स्कूल आ सकेंगे । अब बच्चों को सप्हात में रविवार को छोड़कर 6 दिनों में से महज तीन दिन ही स्कूल आने की अनुमति होगी । हालांकि बच्चों की पढ़ाई इससे प्रभावित न हो , इसके लिए फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएंगी ।

शादी में मेहमानों की संख्या सीमित


इसी क्रम में अब सूबे में शादी समारोह के लिए मेहमानों की संख्या को भी 200 तक सीमित कर दिया गया है । वर और वधु पक्ष के महज 200 मेहमान की समारोह में शिरकत कर पाएंगे । 

रोको टोको अभियान फिर शुरू

सरकार के नए आदेश के तहत बिना मास्क के सड़कों - ऑफिसों - दुकानों पर नजर आने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी । इतना ही नहीं रोको - टोको अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा  ।

निजी कार्यालयों के लिए निर्देश

इसी क्रम में निजी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है , लेकिन साथ ही कहा गया है कि कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही कार्यालयों में प्रवेश दिया जाए । सरकारी और निजी कार्यालयों के लिए जल्द ही नई गाइडलाइन जारी की जाएगी । 

Todays Beets: