Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी के इस गांव को लिया गोद, पायलट प्रोजेक्ट के तहत करेंगे आबाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी के इस गांव को लिया गोद, पायलट प्रोजेक्ट के तहत करेंगे आबाद

पौड़ी। उत्तराखंड में पलायन से खाली होने वाले गांवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में शासन करने वाली किसी सरकार ने इन गांवों से पलायन को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। नतीजा यह हुआ कि आज राज्य के ज्यादातर गांव वीरान हो चुके हैं। ऐसे में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एक बड़ी पहल की है। बता दें कि अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के गांव बौर (दुगड्डा) को गोद लेने का फैसला लिया है। वे इस गांव को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लेकर आबाद करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड को एक अलग राज्य बने हुए करीब डेढ़ दशक हो चुके हैं। इस बीच किसी भी नेता ने पलायन की वजह से खाली हुए गांव को गोद नहीं लिया और न ही उसे आबाद करने के बारे में सोचा। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पलायन राज्य के लिए एक बड़ा मुद्दा तो है लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि प्रदेश की संस्कृति खत्म होती जा रही है। 

ये भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेज पर कर ली पूरी नौकरी, अब खुलासा होने पर दर्ज हुआ मुकदमा


यहां बता दें कि बलूनी ने कहा कि राज्य की संस्कृति को वापस लाने के मकसद से उन्होंने गैरआबाद गांव, बौर (दुगड्डा) को गोद लेकर उसे बसाने का फैसला लिया है। अनिल बलूनी ने इस गांव को फिर से बसाने की पूरी योजना भी तैयार कर ली है और वे इसके लिए प्रवासी लोगों से बात करेंगे। गौर करने वाली बात है कि साल 2011 तक बौर गांव में 23 परिवार रह रहे थे लेकिन एक-एक कर सभी परिवार गांव से पलायन कर गए। अब इस गांव में कभी-कभी ही लोगों का आना-जाना होता है। 

Todays Beets: