Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पौड़ी - ड्यूटी से देहरादून लौट रहे चुनावकर्मियों की कार खाई में गिरी , एक की मौत , 3 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पौड़ी - ड्यूटी से देहरादून लौट रहे चुनावकर्मियों की कार खाई में गिरी , एक की मौत , 3 घायल

पौड़ी । उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ड्यूटी पर गए कर्मचारियों की कार पौड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । मतदान खत्म होने और ईवीएम मशीनें कंट्रोल रूम में जमा करवाने के बाद चार कर्मचारी अपने घरों की ओर देहरादून लौट रहे थे। लेकिन उनकी कार पौड़ी-देवप्रयाग सड़क पर अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी । इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं । स्थानीय लोगों ने बचाव करते हुए घायलों को बाहर निकाला । इसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर भेज दिया गया है । पौड़ी के जिला मजिस्ट्रेट विजयकुमार जोगदंडे ने इस हादसे की पुष्टि की है । 

मिली जानकारी के अनुसार , चुनावी ड्यूटी के बाद ईवीएम मशीनें जमा करवाने के बाद एक वाहन में चार लोग सवार होकर देहरादून की ओर निकले । एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया कि पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों की चुनाव ड्यूटी नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी थी। चुनाव का सामान जमा करने के बाद ये सभी लोग देहरादून अपने घरों को लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया।

राजस्व पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में रणवीर सिंह नेगी (50) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी- भानियावाला, देहरादून की मौत हो गई है। जय सिंह (54 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह निवासी- सुमन विहार, ऋषिकेश, सुरेंद्र सिंह रावत (54 वर्ष) पुत्र भोला सिंह निवासी हाथीबड़कला, देहरादून और नरेंद्र गुसाई (45 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह निवासी विकास नगर देहरादून गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 


बता दें कि सीमांत जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं बद्रीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग के 568 पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ । सोमवार देर रात तक जिला मुख्यालय के आसपास की पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम गोपेश्वर महाविद्यालय पहुंचीं ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और एसपी की निगरानी में यहां कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखा गया । दूरस्थ इलाकों की पोलिंग पार्टियां महाविद्यालय गोपेश्वर स्थित स्ट्रांग रूम तक आज मंगलवार को पहुंची । 

Todays Beets: