Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के इस युवा की सजगता से आपके बच्चे पर मंडरा रहा खतरा टला , एक छोटी पहल से बना बड़ा कानून

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के इस युवा की सजगता से आपके बच्चे पर मंडरा रहा खतरा टला , एक छोटी पहल से बना बड़ा कानून

देहरादून । उत्तराखंड के युवा RTI कार्यकर्ता अजय कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया कि आज उनकी एक छोटी सी पहल , देश के लिए मिसाल बन गई है । असल में अजय ने पिछले दिनों खाद्य पदार्थों के पैकेटों में आने वाले खिलौनों को अनसेफ फूड करार दिए जाने की मांग की थी , क्योंकि ऐसे ही एक पैकेट में निकले खिलौने को निगल लेने से 2017 में आंध्र प्रदे  के गोदवरी जिले में इलुरानगर में एक बच्चे की मौत हो गई थी । इस मुद्दे को लेकर अजय ने पीएमओ को चिट्ठी भी लिखी थी । पीएमओ ने अजय के मुद्दे को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को इससे संबंधित निर्देश दिए । इसके बाद एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थों के पैकेटों में आने वाले खिलौनों को अनसेफ फूड माना है। इसमें 6 माह से आजीवन कैद और एक लाख से 10 लाख तक का जुर्माना है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार की मुफ्त तीर्थाटन योजना के लिए नहीं मिल रहे बुजुर्ग , विभाग ने आधा किया लक्ष्य

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में बढ़ रहा स्तन कैंसर , दून मेडिकल कॉलेज के अध्ययन में खुलासा , जागरुकता अभियान चलाने का फैसला

बता दें कि देहरादून के दूधली गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार की एक पहल से देश में एक बड़ा कानून बना है। असल में 2017 में ऐसे ही एक खिलौने के चलते एक बच्चे की मौत के बाद आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार ने पीएम को एक चिट्ठी लिखी।  पीएमओ से 4 जनवरी 2018 एफएसएसएआई को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस मामले को लेकर गत 19 जुलाई को अजय PMO गए और इस पर नियम बनाने की मांग की। 


इसके बाद पीएमओ के निर्देश पर 22 जुलाई को देश भर के आयुक्तों को प्लास्टिक खिलौने डाले जाने वाले खाद्य पदार्थों को अनसेफ फूड की कैटेगरी में मानकर कार्रवाई करने के आदेश दिए । इसमें कहा गया है कि खाने-पीने की चीजों में बच्चों को लुभाने के लिए प्लास्टिक खिलौने डाले जाने वाले खाद्य पदार्थों को अनसेफ फूड की कैटेगरी माना जाए। ऐसे उत्पादों पर कार्रवाई की जाए। 

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड में स्टोन क्रशर की 'बंदरबाट' पर हाईकोर्ट सख्त , सरकार से कहा - हफ्ते में बताएं क्रशर देने से पहले राज्य प्रदूषण बोर्ड से अनुमति ली

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा हुआ पास हुआ तो 50 फीसदी पदों पर सीधे होगी प्रधानाचार्यों की भर्ती , निजी स्कूलों पर पड़ेगा ये असर

Todays Beets: