Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड  - बद्रीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान गिरा

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड  - बद्रीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान गिरा

देहरादून । नवंबर आने के साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम ने करवट ले ली है । पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है । बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम तो साफ रहा लेकिन धाम की ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को भी बर्फबारी हुई । इस सब के साथ ही पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी के ताजा घटनाक्रम ने भी पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं । मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर दूसरे दिन भी हिमपात से निचले इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार वहां गुंजी, गर्ब्यांग, नाभी और कालापानी क्षेत्र में शनिवार की देर शाम बर्फबारी हुई। 

बता दें कि बदरीनाथ धाम से 5 किमी. दूर वसुधारा में रविवार को आधा फिट तक बर्फबारी हुई है। यहां सीजन की पहली बर्फबारी होने से वसुधारा घूमने गये सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बदरीनाथ धाम में रविवार देर रात भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी से धाम मे ठंड बड़ गई है। इसके साथ ही सोमवार को बर्फबारी तो नहीं हुई लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई । 

असल में नवंबर माह की शुरूआत के साथ ही चमोली जिले में मौसम ने करवट ले ली है । रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया था। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं कहीं बारिश हुई। इससे धाम में ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है। 


इसी क्रम में मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर दूसरे दिन भी हिमपात से निचले इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। मुनस्यारी में बारिश के साथ ओले भी गिरे। धारचूला की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। 

बता दें कि शनिवार देर शाम से ही मुनस्यारी की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, छिपलाकेदार आदि चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। ताजा हिमपात के बाद चोटियां बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं। बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही सर्द हवाएं चलने से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है। 

Todays Beets: