Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नैनीताल के ‘दीवान नाथ’ ने देश रक्षा में दिया सर्वोच्च बलिदान, मेघालय में उग्रवादियों से मुठभेड़ में हुए शहीद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नैनीताल के ‘दीवान नाथ’ ने देश रक्षा में दिया सर्वोच्च बलिदान, मेघालय में उग्रवादियों से मुठभेड़ में हुए शहीद

नैनीताल। उत्तराखंड के एक और जवान ने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। नैनीताल के छोई गांव के रहने वाले दीवान नाथ गोस्वामी ने अपनी नौकरी के आखिरी वक्त में भी देश की रक्षा में अपनी शहादत देकर अपना नाम अमर कर दिया। बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय दीवान नाथ बीएसएफ की 141वीं बटालियन में जीडी/ड्राइवर पद पर तैनात थे और 4 महीने के बाद ही वे सेवानिवृत्त होने वाले थे। उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था। उनकी शहादत की खबर मिलते ही उनके घर पर मातम का माहौल पसर गया है और बड़ी संख्या में परिवारवालों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। 

गौरतलब है है कि दीवान नाथ गोस्वामी के अपनी छुट्टियां बिताकर 8 जुलाई को ही अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। खबरों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके घर पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि उनके पास दीवान नाथ की शहादत की जानकारी नहीं है लेकिन खबरों की तस्दीक के लिए पटवारी को गांव में भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें - शिक्षा विभाग में नहीं होगी काउंसलिंग, विकल्प और वरिष्ठता के आधार पर मिलेगी नियुक्ति


यहां बता दें कि शनिवार रात को घरवालों को मिली सूचना के अनुसार उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रविवार को दोबारा जानकारी लेने पर पता चला कि उनका इलाज किया जा रहा है। लखनऊ में रहने वाले दीवान नाथ के बहनोई ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वे शहीद हो चुके हैं। बाद में मेघालय के कमांडेंट ने भी फोन पर उनके शहीद होने की खबर दी। इस खबर को सुनते ही उनकी मां, पिता और पत्नी बदहवास हो गए। बता दें कि दीवान नाथ के घर पर उनकी पत्नी के अलावा उनकी 5 साल और 2 साल की दो बेटियां हैं। उनके बड़े भाई गोपाल नाथ गोस्वामी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में कार्यरत हैं जबकि छोटा भाई विजय नाथ गोस्वामी उत्तराखंड पुलिस में है और वर्तमान में अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात है।

 

Todays Beets: