Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड आने -जाने वालों को लगेगा झटका! , वेतन-बोनस की मांग को लेकर परिवहन निगम ने दी हड़ताल की चेतावनी

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड आने -जाने वालों को लगेगा झटका! , वेतन-बोनस की मांग को लेकर परिवहन निगम ने दी हड़ताल की चेतावनी

देहरादून । उत्तराखंड परिवहन की बसों में सफर करने वाले लोगों को एक झटका लगा है । असल में  वेतन और बोनस की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने आगामी 22 अक्टूबर से हड़ताल करने का ऐलान किया है । इस सब के चलते दीपावली पर त्योहार के समय उत्तराखंड से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । कर्मचारियों का कहना है कि अगर 21 अक्टूबर तक वेतन और बोनस की धनराशि जारी नहीं किया तो 22 अक्टूबर से वे हड़ताल पर चले जाएंगे । कर्मचारियों का कहना है कि अफसर अपने आश्वासनों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं । इसके चलते लंबे समय से कर्मचारियों को हो रही परेशानियों की कोई सुनवाई नहीं है। 

विदित हो कि उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी मंगलवार से हड़ताल पर जा सकते हैं । कर्मचारियों ने इसकी धमकी देते हुए कहा है कि निगम के अफसरों के साथ कई दौर की बैठकों के बावजूद कर्मचारियों का वेतन सही समय पर जारी नहीं किया जा रहा है । इससे कर्मचारियों को अपना घर परिवार चलाने में काफी दिक्कत होती है । लंबे समय से उनकी मांगों को भी टाला जा रहा है , अगर प्रशासन का उदासीन रवैया बरकरार रहा तो हम आगामी 22 तारीख से हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे । वहीं अफसरों का इस मामले को लेकर कहना है कि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त दो माह के वेतन भुगतान कर दिया गया है । सितंबर के वेतन और बोनस के मसले पर अभी काम चल रहा है । इस सब के बीच दीपावली के मौके पर कर्मचारियों का हड़ताल की धमकी देना , यह सही नहीं है । 


विदित हो कि इस समय त्योहार का मौसम आ गया है । इन दिनों परिवहन निगम की बसें खचाखच भरी रहती है , जिससे न केवल निगम को भी राजस्व की लाभ होता है , बल्कि त्योहारी सीजन में हर आदमी अपने घर परिवार के पास जाने की तैयारी करता है , जिसके लिए निगम की परिवहन व्यवस्था एक बड़ा माध्यम होती है । लेकिन निगम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । बहरहाल ,  उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा है ।  

Todays Beets: