Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - टैक्सी चालक की लापरवाही 10 सवारियों पर पड़ी भारी , अनियंत्रित होकर टैक्सी खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौत, 8 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड - टैक्सी चालक की लापरवाही 10 सवारियों पर पड़ी भारी , अनियंत्रित होकर टैक्सी खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौत, 8 घायल

ऋषिकेश । पहाड़ों पर आपके वाहन में छोटी सी कमी भी कितना बड़ा नुकसान कर सकती है , इसकी बानगी मंगलवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर NHPC दफ्तर के पास हुई एक दुर्घटना में देखने को मिली । टैक्सी चालक ने वाहन के ब्रेक में खामी देखी लेकिन वाहन को रोकने के बजाए फिर चला दिया । ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर NHPC दफ्तर के पास एक मोड़ पर अचानक उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और इसके चलते वाहन नीचे खाई में जा गिरा । इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई , वहीं 9 लोगों को काफी चोट आई है। इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 4 गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक , हरिद्वार से एक टैक्सी 10 सवारियों को लेकर निकली । इस वाहन को रेलवे रोड ,ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय रतनलाल चला रहा था । उसने अपनी टैक्सी में 9 अन्य सवारियों को भरा और चल पड़ा । इस टैक्सी में सवाल एक घायल ने बताया कि रतनलाल ने दुर्घटना से पहले एक जगह गाड़ी रोककर गाड़ी के ब्रेक में समस्या आने की बात कही थी । ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर NHPC दफ्तर के पास एक सामने से आई बस के पास होने के बाद रतनलाल ने टैक्सी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और उनका वाहन नीचे खाई में जा गिरा । 


पुलिस का कहना है कि इस घटना में रतनलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि सवारियों को गंभीर चोटें आईं । इसमें उन्नाव निवासी रामकुमार को घायलावस्था में सीएचसी रेफर करने की तैयारी ही चल रही थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया । 

हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव दल के सहयोग से खाई से निकाला । इस हादसे में मुन्ना सिंह निवासी ग्राम सेम कर्णप्रयाग, उनकी पुत्री सपना पत्नी अनुज निवास लखनऊ, दिशा पंवार उर्फ तृष्णा निवासी रुद्रप्रयाग,  बलवीर चंद्र निवासी ग्वाड़ (गोपेश्वर), धनेश केष्टवाल निवासी लक्ष्मणझूला ऋषिकेश व भूपेंद्र पंवार निवासी महेंद्रगांव कीर्तिनगर सहित उन्नाव (उत्तर प्रदेश) निवासी रामकुमार चतुर्वेदी, ललितकुमार, और वीरेंद्र कुमार घायल हो गए। 

Todays Beets: