Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह बोले - मुझे हटाए जाने का कारण जानना है तो दिल्ली जाकर पूछें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह बोले - मुझे हटाए जाने का कारण जानना है तो दिल्ली जाकर पूछें

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को सीएम जैसा पद सिर्फ भाजपा जैसी पार्टी ही दे सकती है । अब राज्य की सेवा का मौका किसी और को दिया जाना है। हालांकि इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्हें पद से हटाए जाने का कारण क्या है तो उन्होंने पत्रकारों से कहा यह तो आपको दिल्ली जाकर पूछना पड़ेगा । 

विदित हो कि राज्यपाल बेबी रानी आर्या को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकार वार्ता में त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले - मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं , संघ के साथ भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता हूं । पार्टी ने मुझे 4 साल  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया , यह मेरे लिए स्वर्णिम अवसर रहा । एक ऐसे गांव में जहां अब 7-8 लोग ही रहते हैं , वहां मेरा जन्म हुआ , पिताजी एक सैनिक थे , लेकिन पार्टी ने मुझे जो सम्मान दिया , वो मैं सोच भी नहीं सकता था । यह भाजपा में ही हो सकता है कि एक छोटे से कार्यकर्ता को ऐसी जिम्मेदारी दी । अब पार्टी ने यह फैसला लिया कि अब मुझे किसी और को मौका देना चाहिए । मेरे चार साल के कार्यकाल में 9 दिन शेष रह गए थे । 


उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं। हमने महिलाओं के लिए बच्चों के लिए जो नई नई योजनाएं बनाई , अगर पार्टी मुझे चार साल का मौका नहीं देती तो मैं यह काम नहीं कर सकता था । पति की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी के साथ ही अन्य योजनाओं से लोग खुश हुए हैं ।

बहरहाल , कल किसे इस पद पर लाया जाएगा , यह सामुहिक विचार के बाद सामने आएगा । कल पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक है । इसके बाद बड़ा फैसला सामने आएगा ।  

Todays Beets: