Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूओयू को यूजीसी ने दिया बड़ा झटका, 77 कोर्स में से 72 कोर्स किया रद्द

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूओयू को यूजीसी ने दिया बड़ा झटका, 77 कोर्स में से 72 कोर्स किया रद्द

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) से कोर्स करने वाले छात्रों को एक बड़ा झटका लगा है। यूजीसी के ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन पाठ्यक्रमों को मान्यता देने वाली कमेटी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने विश्वविद्यालय में संचालित सिर्फ 77 कोर्स में से 72 कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है। इसका मतलब यह हुआ कि अब यहां सिर्फ 5 पाठ्यक्रमों को ही पढ़ाया जाएगा। ऐसे में यूओयू में हर साल दाखिला लेने वाले करीब 20 हजार छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के 42 और डिप्लोमा के 35 कोर्स चलाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है फिलहाल विश्वविद्यालय में 68 हजार छात्र हैं जबकि हर साल करीब 20 हजार नए छात्र दाखिला लेते हैं। पिछले साल 10 अगस्त तक दाखिले की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी लेकिन इस बार अभी तक कोर्स को मान्यता नहीं मिलने से दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। 

ये भी पढ़ें - महंगी रेफ्रेंस बुक खरीदवाने वाले स्कूलों में कसेगा शिकंजा, 17 अधिकारियों की टीम की गई गठित

यहां बता दें कि किसी भी विश्वविद्यालय में कोर्स को मान्यता देने से पहले यूजीसी की टीम वहां का दौरा करती है और सभी मानकों की जांच करने के बाद ही मान्यता दी जाती है। बता दें कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में फैकल्टी की कमी के चलते कोर्स को मान्यता नहीं दी गई है। गौर करने वाली बात है कि जिन छात्रों को संस्थागत या जो छात्र प्राईवेट से परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए यूओयू के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचता है। इस वजह से यहां छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर सी मिश्रा ने कहा कि यूजीसी से अभी सिर्फ 5 कोर्स की अनुमति मिली है। विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही यूजीसी में प्रत्यावेदन किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द ही सभी पाठ्यक्रमों को संचालित करने की मान्यता मिल सके।

 

Todays Beets: