Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

श्रीनगर (गढ़वाल) के सुमाड़ी गांव में स्थापित होगा उत्तराखंड के NIT का स्थायी परिसर , युद्धस्तर पर होगा निर्माण - रमेश पोखरियाल

अंग्वाल संवाददाता
श्रीनगर (गढ़वाल) के सुमाड़ी गांव में स्थापित होगा उत्तराखंड के NIT का स्थायी परिसर , युद्धस्तर पर होगा निर्माण - रमेश पोखरियाल

नई दिल्ली/ देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार के लिए गले की हड्डी बन चुके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के स्थायी परिसर के मुद्दे को सुलझा लिया गया है । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर के संबंध में सोमवार उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं पौड़ी-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ बैठक की। बैठक के बाद निशंक ने स्पष्ट किया कि सुमाड़ी गांव (श्रीनगर, गढ़वाल) में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 309 एकड़ में से 203 एकड़ को परिसर के निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थान पर स्थाई परिसर का निर्माण किया जाएगा ।

उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से शर्मसार, 3 माह में जन्मे 216 नवजात में से एक भी बच्ची नहीं , व्यापक भ्रूण हत्या की आशंका 

निशंक ने बताया कि बैठक में सहमति बनी है कि आगामी सत्र श्रीनगर के अस्थाई परिसर में ही प्रारंभ किया जाएगा और एनआईटी जयपुर से बच्चों को लाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले सत्र से प्रवेश की पूरी प्रक्रिया श्रीनगर में होगी ।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस बात को दोहराया कि सुमाड़ी, उत्तराखंड में युद्ध स्तर से कार्य करवा कर एनआईटी का स्थायी परिसर बनाया जाएगा । उन्होंने आशा जताई कि उत्तराखंड में एनआईटी का मामला सुलझने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी तथा विद्यार्थियों को स्वयं अपने कैंपस में पढ़ने का अवसर मिलेगा।


सीएम बोले - पर्यावरण संरक्षण के लिए वेस्ट को बेस्ट में बदलें , सीएम आवास पर घरेलू कूड़े से जैविक खाद बनाने की विधि की प्रस्तुति

मंत्री जी ने बताया कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में सुमाड़ी में NIT उत्तराखंड के स्थाई परिसर के शिलान्यास करने का निर्णय लिया गया है ।

Uttarakhand - बारिश के बाद भूस्खलन का क्रम जारी , पिथौरागढ़ में जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर रुक-रुक कर गिर रहा मलबा

Todays Beets: