Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस सरकार में सिडकुल के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच करेगी SIT , त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जारी किए आदेश

अंग्वाल संवाददाता
कांग्रेस सरकार में सिडकुल के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच करेगी SIT , त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जारी किए आदेश

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को घेरने के लिए एक बड़ी जांच के निर्देश दिए हैं। इस बार रावत सरकार ने उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड यानी सिडकुल से जुड़े एक घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। खबरों के अनुसार, इस जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक , एक आईजी स्तर का अफसर इस एसआईटी का नेतृत्व करेगा। पूर्व की हरीश रावत सरकार के कार्यकाल के दौरान सिडकुल के तहत हुए सभी निर्माण कार्यों की जांच के लिए इस एसआईटी का गठन किया गया है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को चिट्ठी भेज दी है। 

बता दें कि वर्ष 2012 से 17 के बीच राज्य में कांग्रेस की हरीश रावत और विजय बहुगुणा सरकार थी। इस बीच खबरें हैं कि सिडकुल में निर्माण कार्यों के दौरान काफी अनियमितताएं हुई, जिसके पीछे एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। इस सब के बीच रूद्रपुर जिले में घोटाले को अंजाम देने की सबसे ज्यादा शिकायतें पिछले दिनों सामने आईं थीं। करोड़ों के इस घोटाले में पिछले साल ही रावत सरकार ने एक अफसर को निलंबित किया था। लेकिन अब इस पूरे घोटाले की जांच का जिम्मा एसआईटी को दिया गया है।


विदित हो कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान एनएच 74 के भूमि मुआवजे को लेकर भी एक घोटाला उजागर हुआ था, जिसकी जांच एक अन्य एसआईटी कर रही है। इस घोटाले में भी कई अधिकारी समेत एक IAS अफसर निलंबित हो चुके हैं।

Todays Beets: