Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

होली पर हुड़दंगियों पर कसी जाएगी नकेल , सीएम धामी ने कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने को कहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
होली पर हुड़दंगियों पर कसी जाएगी नकेल , सीएम धामी ने कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने को कहा

देहरादून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने राज्य में होली को लेकर कुछ कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का आदेश जारी किया है । सीएम धामी ने प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के ही निर्देश जारी किए हैं । मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक सूचना के मुताबिक , सीएम धामी ने डीजीपी को सभी एसएसपी के साथ इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ।  बता दें कि इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को है और होलिका दहन 7 मार्च को है ।   

हुडदंगियों पर रहेगी नजर

सीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक , इस बार होली पर हुड़दंग के मद्देनजर उत्‍तराखंड पुलिस ने पूरी तरह से कमर कसने को कहा गया है । पुलिस विभाग की तरफ से जिला प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किया गया है ।

टिहरी में खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान

इसी क्रम में सीएम धामी ने टिहरी में होली के त्यौहार के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान पर नडर बनाए रखने को कहा है । विदित हो कि चंबा में चेकिंग के दौरान खाद्य पदार्थों के 7 सैंपल लिए गए और नियमों की अनदेखी पर दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है । वहीं 3 दिनों में कुल 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


यूपी के सीएम जारी कर चुके हैं आदेश

बता दें कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन को खास निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जाएगा , किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी।

यूपी में बिजली कटौती नहीं होगी

इसके साथ ही सीएम योगी की तरफ से होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।

 

Todays Beets: