Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका गांधी वाड्रा से यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं को 20 फीसदी टिकटों की मांग 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका गांधी वाड्रा से यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं को 20 फीसदी टिकटों की मांग 

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आज से ठीक एक माह बाद 14 फरवरी को होंगे । पार्टी राज्य में उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगाने से पहले अंतिम मंथन बैठकें कर रही है । इस बीच प्रदेश कांग्रेस सचिव शांति रावत ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से यूपी की तर्ज पर टिकट बंटवारे में महिलाओं को 20 फीसदी टिकटें देने की मांग की है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के महिला प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन किये हैं उन पर पार्टी नेतृत्व को अवश्य विचार करना चाहिए। 

विदित हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस में कांग्रेस पार्टी की महिला पदाधिकारियों ने भी महिला कार्यकर्ताओं को टिकटों में पूरी भागीदारी दिये जाने की पार्टी नेतृत्व से आग्रह के साथ अपेक्षा की है। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शांति रावत ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का यूपी में महिलाओं को 40 प्रतिशत की भागीदारी दिये जाने के अपने वादे पर खरा उतरने के लिए हार्दिक बधाई । मैं पार्टी नेतृत्व से अपील कर उत्तराखण्ड प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर टिकटों में 20 प्रतिशत की भागीदारी दिये का आग्रह करती हूं । 

उन्होंने कहा कि सुश्री लक्ष्मी राणा रूद्रप्रयाग, विजय लक्ष्मी थलवाल टिहरी, शांति रावत रायपुर, आशा टम्टा राजपुर, गोदावरी थापली व गरिमा दसौनी मसूरी, हेमा पुरोहित डोईवाला, रूचि कैन्तूरा यमकेश्वर, पिंकी नेगी व ज्योति रौतेला लैन्सडाउन, विमला जोशी लालकुआं, जया बिष्ट भवाली, शशि वर्मा हल्द्वानी, अल्का पाल काशीपुर, शिल्पी अरोड़ा गदरपुर सहित अनेक महिला पदाधिकारियों ने भी दावेदारी की है।


उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश का महिला वर्ग अपनी रसोई में भाजपा की उपजाई हुई मंहगाई से त्रस्त है जिसका हिसाब वह 14 फरवरी को होने वाले मतदान में चुकाने को आतुर है।  

 

Todays Beets: