Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार ने ढाई हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को पास किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड सरकार ने ढाई हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को पास किया

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को ढाई हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पास कर दिया गया । वहीं सदन में श्राइन बोर्ड के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ को विपक्ष ने सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया । विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया और वेल में बैठ गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। जिसमें अनुपूरक बजट पर चर्चा की गई और सदन में बजट पास हो गया। इसके बाद तीन बजकर 44 मिनट पर सदन स्थगित कर दिया गया। वहीं श्राइन बोर्ड के गठन का विरोध करते हुए देवभूमि तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने विधानसभा से कुछ दूरी पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इसके साथ ही गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर राजधानी गैरसैंण निर्माण समिति के सदस्यों ने विधानसभा कूच किया। 

बता दें कि विधानसभा में सोमवार को ढाई हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पास कर दिया गया । हालांकि विपक्ष ने इस दौरान श्राइन बोर्ड के मुद्दे पर जमकर हंगामा जारी रखा । इससे इतर, सदन के बाहर देवभूमि तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया । विधानसभा से दूर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर महापंचायत में शामिल लोगों को सदन से दूर रोकने के प्रयास किए । पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला, जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 


महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी के मुताबिक सरकार श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लेने की कोई कोशिश नहीं कर रही हैं। श्राइन बोर्ड के विरोध में ही तीर्थ पुरोहित एक बार पहले भी विधानसभा कूच कर चुके हैं। वहीं सेलाकुई में शीशम बाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विधानसभा कूच किया।  

Todays Beets: