Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश बनेगा व्यापार का नया हब, अक्टूबर में आयोजित होगा डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन, लोगो और वेबसाइट हुआ लाॅन्च

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश बनेगा व्यापार का नया हब, अक्टूबर में आयोजित होगा डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन, लोगो और वेबसाइट हुआ लाॅन्च

देहरादून। उत्तराखंड में व्यापार और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 4 और 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं क्योंकि 4 अक्टूबर को रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के भारत आने की संभावना है ऐसे में पीएम के आने के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने सोमवार को इन्वेस्टर्स समिट के लिए ब्राण्ड लोगो व वेबसाईट www.destinationuttarakhand.in  को लाॅन्च किया है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि डेस्टीनेशन उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय व घरेलू निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। इसमें दुनिया भर से निवेशक, निर्माता, उत्पादक, नीति निर्माता व औद्योगिक संगठन हिस्सा लेंगे। राज्य में निवेश से विभिन्न क्षेत्रो में स्थानीय युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इससे राज्य के उद्यमियों को भी अवसर मिलेंगे। 

यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से आने वाले निवेशकर्ताओं के साथ स्थानीय उद्यमियों का टाई-अप कराया जाना चाहिए। इससे दोनों ही लाभान्वित होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य के युवा उद्यमी भी आगे आएंगे और प्रदेश में इनोवेशन व उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार गौरक्षा के लिए उठाने जा रही बड़ा कदम, जारी होंगे पहचान पत्र


सीएम ने कहा कि सरकार राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ‘‘हम ईज आॅफ डूईंग बिजनेस में हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर हैं। अन्य राज्यों में भी अच्छी रैंक पर हैं। हमारे यहां सिंगल विंडो सिस्टम, प्रभावी रूप से संचालित है। कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है। पिछले समय में बिजली की उपलब्धता बढ़ी है जबकि दरें लगभग सभी मदों में उत्तर भारत के अन्य राज्यों से कम है। राज्य में स्किल्ड श्रम की उपलब्धता अधिक है।’’मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 क्षेत्रों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा।  सीएम ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थान बन कर उभरेगा। जिन 12 क्षेत्रों में निवेश को आसान बनाया जाएगा उनमें खाद्य प्रसंस्करण, हाॅर्टीकल्चर, हर्बल व एरोमेटिक, पर्यटन, वैलनेस एवं आयुष, फार्मास्युटिकल्स, आॅटोमोबाईल्स, सेरीकल्चर एवं प्राकृतिक फाइबर, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव प्रोद्यौगिकी व फिल्म शूटिंग शामिल हैं। 

इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अनेक मिनी कान्क्लेव व रोड़ शो आयोजित किए जाएंगे। 7 अगस्त को टिहरी में पर्यटन व वैलनेस, 10 अगस्त को भीमताल (नैनीताल) में फिल्म शूटिंग व पर्यटन, 11 अगस्त को रूद्रपुर में खाद्य प्रसंस्करण व आॅटोमोबाईल पर मिनी कान्क्लेव आयेाजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार रोड़ शो का आयोजन 22 अगस्त को बैंगलुरू, 23 अगस्त को हैदराबाद, 24 अगस्त को अहमदाबाद, 29 अगस्त को मुम्बई व 30 अगस्त को नई दिल्ली में किया जाएगा। 30 अगस्त को ही नई दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ राउन्ड टेबिल वार्ता की जाएगी। समिट में प्रतिभाग करने के लिए www.destinationuttarakhand.in  वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएंगे। 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड’ इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का लाॅन्च किया गया लोगो, फूलों की घाटी से पे्ररित है। इसमें उगते सूरज का चित्रण किया गया है जो कि उत्तराखंड में उभरते अवसरों व ओद्यौगिक विकास को बताता है। समिट के लिए चिन्हित किए गए 12 क्षेत्रों को इसमें 12 फूलों की रंगबिरंगी पत्तियों के रूप में दर्शाया गया है। 

Todays Beets: